एक आंधी है, जो कि अंधी है... अशोक गुप्ता | Arvind Kejriwal is a Talented and Experienced Person - Ashok Gupta

एक आंधी है, जो कि अंधी है...

अशोक गुप्ता

केजरीवाल से घंटा-घंटा भर की कार्यवाही का हिसाब माँगा जा रहा है, जिसमें महाजनी पार्टी की उछलकूद सबसे आगे है. ऐसे में राज्य के पास पुलिस नहीं है और जो पुलिस है वह उनके हुकुम की ताबेदार है जिनका नमक खाती है
प्रबंधन सीखने और निभाने के दौर में एक उक्ति सामने आयी थी, “अगर तुम एक काम को हज़ार बार एक ही तरीके से करोगे तो हज़ार बार एक सा ही नतीजा सामने आएगा” इसी क्रम में समस्या हल करने की एक प्रक्रिया सीखी थी, जिसका पहला कदम था ब्रेन स्टॉर्मिंग यानी  विचारमंथन, इस क्रिया का पहला सूत्र था ‘कोई भी प्रस्तावित हल पहली नजर में वाहियात नहीं होता, भले ही वह प्रयोग के बाद असफल सिद्ध हो.’ वैज्ञानिक हेबर ने जब अमोनिया बनाने के लिये एक हिस्सा नाइट्रोजन और तीन हिस्सा हाइड्रोजन गैस को उच्च दबाव में रखने की बात की तो उसका बहुत मखौल बना, लेकिन कुछ प्रारंभिक असफलताओं के बाद वह कामयाब हुआ और वह प्रयोग के वैज्ञानिक स्तर तक पहुंचा. सोने के अयस्क से सोना निकालने के एक तरीके में सायनाइड का उपयोग होता है, जो कि एक जहरीला रसायन है. समझा जा सकता है कि जिस वैज्ञानिक ने इस विधि पर विचार किया होगा उसे किन विरोधों का सामना करना पड़ा होगा. इसके बावज़ूद यह विधि प्रचालन में आई और इसे वैज्ञानिक मान्यता मिली.

       इस अटपटी सी और शायद बेमेल भूमिका के बाद मैं अरविंद केजरीवाल के ताज़ा धरने की बात करता हूँ. देश के हर राज्य के पास अपनी पुलिस है और समझा जा सकता है कि राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिये पुलिस कितनी अनिवार्य भूमिका निभाती है. यहां यह भी समझा जा सकता कि पुलिस दल एक नौकरशाही हथियार है जो उसी के हुकुम को मानने के लिये तैनात किया जाता है, जिसका नमक खाता है. ऐसे में दिल्ली राज्य के पास पुलिस का न होना एक बेहद अजीब सा परिदृश्य है. इस अनियमितता से पंद्रह बरस तक सत्ता में रहीं शीला दीक्षित की कॉंग्रेस सरकार लगातार जूझती रही और पत्ता भी नहीं हिला, जब कि केन्द्र में भी कॉंग्रेस की ही सरकार थी.

       अब ज़रा अरविंद केजरीवाल की नवगठित और सत्तारूढ़ ‘आम आदमी पार्टी’ का नज़ारा देखें. उसके सामने चारों तरफ उसकी अप्रत्याशित जीत से बौखलाए हुए राजनैतिक घटकों का अराजक बवंडर है. बौखलाहट का आलम यह है कि अरविंद केजरीवाल के कार्यालय पर हमला होता है, सारे राजनैतिक दल एकजुट हो कर हो हल्ला मचा रहे है, जिसमें न कॉंग्रेस (केन्द्र) पीछे है और न भाजपा. उन सबका रुख पूरी तरह दंगई घमासान मचाने का है और केजरीवाल से घंटा-घंटा भर की कार्यवाही का हिसाब माँगा जा रहा है, जिसमें महाजनी पार्टी की उछलकूद सबसे आगे है. ऐसे में राज्य के पास पुलिस नहीं है और जो पुलिस है वह उनके हुकुम की ताबेदार है जिनका नमक खाती है. इस नाते अरविंद केजरीवाल को राज्य में कानून व्यवस्था चलाने के लिये पुलिस की कहीं ज्यादा ज़रूरत है, क्योंकि शीला दीक्षित और नेहरु सरकार एक ही थैली के चट्टे-बट्टे थे और शीला जी को उनके आगे अपने कद का बहुत सही अंदाज़ था. यहां अरविंद केजरीवाल का लक्ष्य कहीं अधिक चुनौती भरा है जो राज्य के इस अराजक दंगई माहौल में और कठिन हो जाता है.

       केजरीवाल विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रबंधन धारा के कुशल और अनुभवी व्यक्ति हैं. वह वैज्ञानिक धारा के अटपटे से लगते प्रयोगों की उपयोगिता को जानते हैं. वह समझते हैं कि वह राज्य के लिये पुलिस व्यवस्था पाने के लिये शीला जी सरीखे असफल प्रयोगों के भरोसे नहीं रह सकते. इसलिये उन्होंने यह कदम उठाया. उसका कुछ दबाव बना. कहा गया कि उनकी मांग उचित है ,लेकिन तरीका गलत है. मेरा प्रश्न है कि इस विरोध की अंधी आंधी रचने वालों को ‘तरीकों’ के वैविध्य के बारे में कितना ज्ञान है..? उनके पास राजनीति में जितनी भी डिग्रियां हैं, वह सब कुंजियों और चौपतियों को पढ़ कर हासिल की गयी हैं. वह क्या जाने कि तरीके किन्हीं सिद्धांतों के अनुसरण से निकलते हैं. उनमें ताप, दबाव और प्राविधि के नियंत्रण का खास महत्त्व होता है. इसलिए सारे तरीके ‘मख्खी पे मख्खी’ टाइप जानकारी के सहारे नहीं पाये जा सकते.

       इस तरह केजरीवाल का तरीका प्रोटोटाइप राजनैतिक लोगों के लिये तो ‘वाहियात’ हो सकता है पर दरअसल एक नीति सिद्ध तरीका है. यह तरीका केजरीवाल की निस्वार्थ प्रतिबद्धता को और मुखर रूप से सामने लाता है, जो सारे विरोधी राजनैतिक लोगों को डराने और सन्न कर देने के लिये काफ़ी है.
यहां में बस एक बात कह सकता हूँ कि केजरीवाल और ‘आप’ के सामने इस समय जो अंधी आंधी है, वह बौखलाए हुए राजनैतिक लोगों और उनके स्वार्थी समर्थकों की है. इसे जनता की आवाज़ न समझा जाय. ये पब्लिक है, सब जानती है.
अशोक गुप्ता
305 हिमालय टॉवर.
अहिंसा खंड 2.
इंदिरापुरम.
गाज़ियाबाद 201014
मो० 09871187875
ई० ashok267@gmail.com


Arvind Kejriwal
is a
Talented and Experienced
Person
- Ashok Gupta
nmrk5136

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ये पढ़ी हैं आपने?

Hindi Story आय विल कॉल यू! — मोबाइल फोन, सेक्स और रूपा सिंह की हिंदी कहानी
गिरिराज किशोर : स्मृतियां और अवदान — रवीन्द्र त्रिपाठी
कोरोना से पहले भी संक्रामक बीमारी से जूझी है ब्रिटिश दिल्ली —  नलिन चौहान
मन्नू भंडारी की कहानी — 'रानी माँ का चबूतरा' | Manu Bhandari Short Story in Hindi - 'Rani Maa ka Chabutra'
ईदगाह: मुंशी प्रेमचंद की अमर कहानी | Idgah by Munshi Premchand for Eid 2025
मन्नू भंडारी: कहानी - एक कहानी यह भी (आत्मकथ्य)  Manu Bhandari - Hindi Kahani - Atmakathy
मन्नू भंडारी की कहानी  — 'नई नौकरी' | Manu Bhandari Short Story in Hindi - 'Nayi Naukri' मन्नू भंडारी जी का जाना हिन्दी और उसके साहित्य के उपन्यास-जगत, कहानी-संसार का विराट नुकसान है
सांता क्लाज हमें माफ कर दो — सच्चिदानंद जोशी #कहानी | Santa Claus hame maaf kar do
Hindi Story: दादी माँ — शिवप्रसाद सिंह की कहानी | Dadi Maa By Shivprasad Singh
मन्नू भंडारी, कभी न होगा उनका अंत — ममता कालिया | Mamta Kalia Remembers Manu Bhandari