मुक्तिबोध जन्मशती के शुभारंभ पर रज़ा फ़ाउण्डेशन और कृष्णा सोबती-शिवनाथ द्वारा आयोजित ‘युवा-2016’
#Yuva2016 Day 2, November 16, 2016
सत्र 6 : आलोचना और स्मृति
10:00 am - 11:00 am
1. व्योमेश शुक्ल
2. वैभव सिंह
3. पंकज पराशर
4. पल्लव
5. प्रियम अंकित
6. वेंकटेश कुमार
कार्यक्रम स्थल:
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर,
गेट - 1
मल्टीपर्पस हाल,
मैक्स मूलर मार्ग, नई दिल्ली
निकटतम मेट्रो: जेएलएन स्टेडियम (ब्लू लाइन) और जोरबाग (येलो लाइन)सत्र 7 : आलोचना में नये प्रश्न
11:00 am - 12:00 pm
1. बलवंत कौर
2. जितेन्द्र गुप्त
3. योगेश प्रताप शेखर
4. दिनेश कुमार
5. राहुल सिंह
6. अमिताभ राय
सत्र 8 : नाटक की अनुपस्थिति दोपहर
12:00 pm - 1:00 pm
1. अमितेश कुमार
2. पुंज प्रकाश
3. आसिफ अली
4. आशीष पाठक
सत्र 9: खुली बहस दोपहर
2:00 pm - 3:45 pm
1. मृत्युंजय
2. शुभम श्री
3. वीरू सोनकर
4. आशुतोष मिश्र
5. तसनीम ख़ान
6. हुस्न तबस्सुम निहाँ
7. टेक चन्द
8. शिवेन्द्र
9. अनु सिंह चौधरी
10. दुष्यंत
11. नरेन्द्र सैनी
12. सोपान जोशी
13. मिहिर पण्ड्या
14. विनीत कुमार
15. सुशोभित सक्तावत
16. निशान्त
सत्र 10 : युवा आवाज
3:45 pm - 5:00 pm
1. ज्योति चावला
2. जसिंता केरकेट्टा
3. स्वाति मेलकानी
4. रेखा चमोली
5. पारूल पुखराज
6. बाल कीर्ति
7. वाज़दा खान
8. रश्मि भारद्वाज
युवा-2016
15-16 नवंबर 2016 को मुक्तिबोध जन्मशती के शुभारंभ पर रज़ा फ़ाउण्डेशन और कृष्णा सोबती-शिवनाथ द्वारा आयोजित ‘युवा-2016’ में 30 शहरों से लगभग 60 युवा लेखक भाग लेने जा रहे हैं। इनमें आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, नैनीताल, पटना, बंगलौर, मुंबई, कोलकाता से लेकर उत्तरकाशी, गढ़वा, बोकारो, हल्दवानी, सरगुजा, अयोध्या आदि शामिल हैं।
दस सत्रों में फैले इस आयोजन में ‘कविता और स्मृति’, ‘कविता, भाषा और बहुलता’, ‘कहानी और कल्पना’, ‘बखान और भाषाएँ, ‘नाटक की अनुपस्थिति’, ‘आलोचना और स्मृति’, ‘आलोचना में नये प्रश्न’ विषयों पर युवा लेखक चर्चा करेंगे। एक सत्र ‘खुली बहस’ का और समापन युवा कवियित्रियों के कविता-पाठ से होगा। कार्यक्रम के सहयोगियों में राजकमल प्रकाशन, भारतीय ज्ञानपीठ, वाणी प्रकाशन व सोशल मिडिया सहयोग में शब्दांकन शामिल हैं।
फेसबुक से जानकारी के लिए — http://bit.ly/Yuva2016 तथा ट्विटर पर https://twitter.com/BharatTiwari
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर
००००००००००००००००
0 टिप्पणियाँ