मुक्तिबोध जन्मशती के शुभारंभ पर रज़ा फ़ाउण्डेशन और कृष्णा सोबती-शिवनाथ द्वारा आयोजित ‘युवा-2016’
#Yuva2016 Day 1, November 15, 2016
सत्र 1 : शुभारम्भ सत्र :
मुक्तिबोध, देवीशंकर अवस्थी, धूमिल, राजकमल चौधरी, मलयज, प्रकाश की रचनाओं से पाठ
कार्यक्रम स्थल:
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर,
गेट - 1
मल्टीपर्पस हाल,
मैक्स मूलर मार्ग, नई दिल्ली
निकटतम मेट्रो: जेएलएन स्टेडियम (ब्लू लाइन) और जोरबाग (येलो लाइन)सत्र 2 : कविता और स्मृति
10:45am - 11:55am
1. अविनाश मिश्र
2. महेश वर्मा
3. अशोक कुमार पाण्डेय
4. शायक आलोक
5. प्रांजल धर
6. यतीन्द्र मिश्र
सत्र 3 : कविता, भाषा और बहुलता
11:55am - 12:55pm
1. कर्मानंद आर्य
2. आस्तीक वाजपेयी
3. अच्युतानंद मिश्र
4. मिथिलेश शरण चौबे
5. अनुज लुगुन
6. अरुणाभ सौरभ
सत्र 4 : कहानी और कल्पना
2:00pm - 3:15pm
1. नीलाक्षी सिंह
2. तरुण भटनागर
3. प्रकृति करगेती
4. आशुतोष भारद्वाज
5. गीत चतुर्वेदी
सत्र 5 : बखान की भाषाएँ
3:15pm - 4:45pm
1. आकांक्षा पारे काशिव
2. मनोज कुमार पांडेय
3. अनिल कार्की
4. उमाशंकर चौधरी
5. चंदन पांडेय
6. उपासना चौबे
15-16 नवंबर 2016 को मुक्तिबोध जन्मशती के शुभारंभ पर रज़ा फ़ाउण्डेशन और कृष्णा सोबती-शिवनाथ द्वारा आयोजित ‘युवा-2016’ में 30 शहरों से लगभग 60 युवा लेखक भाग लेने जा रहे हैं। इनमें आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, नैनीताल, पटना, बंगलौर, मुंबई, कोलकाता से लेकर उत्तरकाशी, गढ़वा, बोकारो, हल्दवानी, सरगुजा, अयोध्या आदि शामिल हैं।
दस सत्रों में फैले इस आयोजन में ‘कविता और स्मृति’, ‘कविता, भाषा और बहुलता’, ‘कहानी और कल्पना’, ‘बखान और भाषाएँ, ‘नाटक की अनुपस्थिति’, ‘आलोचना और स्मृति’, ‘आलोचना में नये प्रश्न’ विषयों पर युवा लेखक चर्चा करेंगे। एक सत्र ‘खुली बहस’ का और समापन युवा कवियित्रियों के कविता-पाठ से होगा। कार्यक्रम के सहयोगियों में राजकमल प्रकाशन, भारतीय ज्ञानपीठ, वाणी प्रकाशन व सोशल मिडिया सहयोग में शब्दांकन शामिल हैं।
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर
००००००००००००००००
0 टिप्पणियाँ