head advt

कन्हैया का वीडियो #KanhaiyaOnCamera


मौब ने मेरे ऊपर अटैक किया

In a CNN-IBN report, Kanhaiya Kumar recounts the incident of him being beaten up in the Patiala House Court by a bunch of 'goon' lawyers.




देशद्रोह के आरोपी जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार का एक नया वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कन्हैया के उस बयान का है जो उसने सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकीलों के सामने दर्ज कराया था।
क्या कह रहा है कन्हैया वीडियो में?
-एक भीड़ ने जिसमें लोगों ने वकील के कपड़े पहने हुए थे उन्होंने मुझ पर अटैक किया।
- मेरे साथ जो पुलिस वाले थे उनकी भी पिटाई हुई।
-एक आदमी कमरे तक आ गया और पीछे जाकर बैठ गया उस वक्त मैंने उस आदमी को पहचान लिया और पुलिस को बताया लेकिन पुलिस ने उस आदमी को नहीं पकड़ा।
-वीडियो में कन्हैया यह भी कहता है कि जब वह पहली बार कोर्ट आया था तो उस पर कोई हमला नहीं हुआ जबकि उस वक्त बहुत ज्यादा सिक्योरिटी भी नहीं थी।
००००००००००००००००

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल सोमवार (29-02-2016) को "हम देख-देख ललचाते हैं" (चर्चा अंक-2267) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं

गलत
आपकी सदस्यता सफल हो गई है.

शब्दांकन को अपनी ईमेल / व्हाट्सऐप पर पढ़ने के लिए जुड़ें 

The WHATSAPP field must contain between 6 and 19 digits and include the country code without using +/0 (e.g. 1xxxxxxxxxx for the United States)
?