#हड्डीतोड़हमला : पाकिस्तान इससे हक्का-बक्का है — नक़वी #SurgicalStrike @qwnaqvi


प्रधानमंत्री मोदी की नयी और स्पष्ट पाकिस्तान नीति #SurgicalStrike
The Pakistani army has accused India of "fabrication of truth" on surgical strikes across LoC (source: NDTV.com)

प्रधानमंत्री मोदी की नयी और स्पष्ट पाकिस्तान नीति

— कमर वाहिद नकवी

न केवल सर्जिकल स्ट्राइक, बल्कि उसकी आधिकारिक घोषणा करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक नयी और स्पष्ट पाकिस्तान नीति सामने रखी है. तमाम आशंकाओं के बावजूद नरेन्द्र मोदी ने एक जोखिम भरा दाँव खेला है. लेकिन अच्छा है कि कम से कम हमेशा के लिए दुविधा ख़त्म हुई. इसके ख़तरे हो भी सकते हैं और नहीं भी हो सकते हैं, सब कुछ इस पर निर्भर है कि पाकिस्तान इस पर क्या करता है. बहरहाल, अब जो भी हो, देश इसके लिए तैयार और पूरी तरह एकजुट है. 



भारतीय सेना को उसकी बेहद कुशल और सफल कार्रवाई के लिए बधाई.

फ़िलहाल पाकिस्तान इससे हक्का-बक्का है, इसमें कोई सन्देह नहीं. पाकिस्तान में किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारत कभी ऐसी कार्रवाई कर सकता है. सारे सबूतों के बावजूद पाकिस्तान ने इस सर्जिकल स्ट्राइक को स्वीकार नहीं किया है, बल्कि इसे सीमा पर रोज़ होनेवाली गोलीबारी कह कर टालने की कोशिश की है. वह स्वीकार करे भी तो कैसे? अगर स्वीकार कर लेता है तो उसे जवाबी कार्रवाई करनी पड़ेगी, जिसकी घुड़की वह अभी तक देता रहा है. तो पाकिस्तान क्या किसी जवाबी कार्रवाई का जोखिम उठायेगा? बड़ा सवाल यही है और इसका जवाब ही यह तय करेगा कि भारत-पाकिस्तान के सम्बन्ध आगे कैसे चलेंगे.

अच्छी बात है कि बांग्लादेश ने खुल कर भारत की कार्रवाई का समर्थन किया है.



क़मर वहीद नक़वी फेसबुक पर 
००००००००००००००००

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि- आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (01-10-2016) के चर्चा मंच "आदिशक्ति" (चर्चा अंक-2482) पर भी होगी!
    शारदेय नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ-
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं

ये पढ़ी हैं आपने?

Hindi Story आय विल कॉल यू! — मोबाइल फोन, सेक्स और रूपा सिंह की हिंदी कहानी
गिरिराज किशोर : स्मृतियां और अवदान — रवीन्द्र त्रिपाठी
कोरोना से पहले भी संक्रामक बीमारी से जूझी है ब्रिटिश दिल्ली —  नलिन चौहान
मन्नू भंडारी: कहानी - एक कहानी यह भी (आत्मकथ्य)  Manu Bhandari - Hindi Kahani - Atmakathy
ज़ेहाल-ए-मिस्कीं मकुन तग़ाफ़ुल Zehaal-e-miskeen makun taghaful زحالِ مسکیں مکن تغافل
चित्तकोबरा क्या है? पढ़िए मृदुला गर्ग के उपन्यास का अंश - कुछ क्षण अँधेरा और पल सकता है | Chitkobra Upanyas - Mridula Garg
ईदगाह: मुंशी प्रेमचंद की अमर कहानी | Idgah by Munshi Premchand for Eid 2025
अखिलेश की कहानी 'अँधेरा' | Hindi Kahani 'Andhera' by Akhilesh
समीक्षा: अँधेरा : सांप्रदायिक दंगे का ब्लैकआउट - विनोद तिवारी | Review of writer Akhilesh's Hindi story by Vinod Tiwari
मन्नू भंडारी की कहानी — 'रानी माँ का चबूतरा' | Manu Bhandari Short Story in Hindi - 'Rani Maa ka Chabutra'