head advt

भाषा सोच की शैली को प्रतिबिंबित करती है - मैनेजर पांडेय Language reflects the style of thinking - Manager Pandey

विनोद तिवारी और समकालीन आलोचना

रचनाकार का यह आरोप कि, आलोचक ने उसकी रचना को समझा ही नहीं है, उसने अपने मन और विचार से असंगत निष्कर्षों को मेरी रचना पर थोप दिया है दरअसल, मैं इसे आलोचना की कोई समस्या ही नहीं मानता यह समस्या तब पैदा होती है जब हम आलोचना को केवल व्याख्यात्मक आलोचना के सिमित लक्ष्य में घटा कर देखते हैं
“व्यापक अर्थों में आलोचना मनुष्य की आत्मचेतना है साहित्य और कला के रूप में निर्माण की हुयी अपनी अर्थवान रचना के सुन्दर-असुंदर, शुभ-अशुभ, सत्य-असत्य पक्षों के प्रति जागृत चेतना है... एक बार जब आलोचना का जन्म हो जाता है, तो वह साहित्य-कला की केवल तटस्थ व्याख्याता या निरपेक्ष द्रष्टा ही नहीं बनी रहती सांस्कृतिक परम्परा और मनुष्य के अर्जित ज्ञान का समाहार करके वर्तमान की ऐतिहासिक चेतना लेकर संवेदनशील, युगद्रष्टा आलोचक प्राचीन और सामयिक साहित्य की कृतियों का मूल्य आंकते हुए नए व्याख्या सूत्रों की उद्भावना भी करता है... इस प्रकार आलोचना स्वयं एक रचनात्मक क्रिया है |”

         शिवदान सिंह चौहान के इस उद्धरण के सहारे बात शुरू करने के पीछे का लक्ष्य, आलोचना के व्यापक और वृहत्तर सरोकारों की बात को उठाना है | मैं आलोचना को एक ऐसा दायित्वपूर्ण सजग आलोचनात्मक कार्यवाही मानता हूँ जो साहित्य के परिप्रेक्ष्य से उन सामजिक-सांकृतिक स्थितियों-परिस्थितियों और उनको निर्मित करने वाली ‘संरचनाओं’ को विवेचित करे जिनमें हमारे समय-समाज के उन प्रश्नों और दबावों से उपजने वाली संघर्ष और तनावपूर्ण निर्मितियों के ‘ट्रेंड्स’ मिलते हों | इसी अर्थ में आलोचना मेरे लिए एक चुना हुआ बौद्धिक-अकादमिक दायित्व है जिसे देवीशंकर अवस्थी ‘बौद्धिक-व्यवसाय’ के रूप में रेखांकित करते हैं |

वरिष्ठ आलोचक मैनेजर पांडेय ने शनिवार को यहां कहा कि आलोचना रचना में व्यक्त और अव्यक्त लोक की खोज करती है। यह ज़रूरी है कि रचना से अलग जो लोक है उसे भी आलोचना पहचाने । आलोचना में अपने समय की अनुगूंज सुनाई देती हैं
          यह बात उन्होंने यहाँ साहित्य अकादेमी सभागार में आयोजित देवीशंकर अवस्थी सम्मान समारोह के दौरान अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कही । इससे पहले उन्होंने 18वां देवीशंकर अवस्थी सम्मान विनोद तिवारी को उनकी आलोचना पुस्तक नई सदी की दहलीज' के लिए प्रदान किया यह सम्मान स्वर्गीय देवीशंकर अवस्थी की स्मृति में उनके परिवार की ओर से आलोचना के लिए दिया जाता है
          पांडेय ने कहा कि रचना के बाहर जो लोक हैं उसकी समस्याओं की ओर भी आलोचक ध्यान दे और पाठक का ध्यान आकर्षित करे। उन्होंने कहा कि लोक बहुत सो बातों से प्रभावित होता हैं। मसलन, परंपराएं। यह आलोचक का काम है कि परंपराओं के बारे में भी जाने ताकि लोक को सजग बना सके। उन्होंने कहा कि रचनाओं पर परिवेश का  प्रभाव भी पड़ता है। आलोचक को उसको चिंता भी करनी चाहिए । उन्होंने आलोचक के इस दायित्व को और भी संकेत किया कि वह साहित्य के स्वभाव की व्यापकता को जाने, क्योंकि साहित्य ही ऐसा अनुशासन हैं जिसमें सारे अनुशासन घुले-मिले होने हैं । उन्होंने कहा कि भाषा को विशिष्टता से ही आलोचक की पहचान बनती है। भाषा सोच की शैली को प्रतिबिंबित करती है।
          पुरस्कृत लेखक विनोद तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आलोचक का काम किसी  कलाकार ओर लेखक से भी अधिक तन्मयतापूर्ण होता है । उन्होंने यह भी कहा कि आलोचना के मानदंड स्थिर नहीं होते। वह केवल व्याख्या या टीका नहीं है । आलोचना अपनी शर्तों पर रचना को देखती है और रचना को शर्तों का भी ध्यान रखती ह । असद जैदी ने भी इस मौके पर माना कि आलोचना भी एक रचनात्मक गतिविधि है। वह भाषा के भीतर भी एक कर्म है। वह साहित्य को अंदर से भी देखती हैं । उसके सरोकार भी वही होने हैं जो साहित्य के होते हैं।
          प्रणय कृष्ण ने अपने वक्तव्य में कहा कि  आलोचना जीवन-जाग्रत के प्रति मानवीय  मस्तिष्क का अनिवार्य व्यवहार है । उन्होंने कहा कि आलोचना नहीं होंगी तो परिवर्तन नहीं  होगा। हमारी भाषा में ज्ञान-सृजन को जिम्मेदारी का वहन भी आलोचना को करना पड़ता। साहित्य के सरोकारों से स्वतंत्र सरोकार भी आलोचना के हैं। संजीव कुमार ने इस अवसर पर कहा कि आलोचना के लगातार चलाने का यह मतलब नहीं है कि वह समस्याग्रस्त है।
          शुरुआत में निर्णायक समिति की सदस्य अर्चना वर्मा ने पुरूस्कार की प्रक्रिया के बारे में बताने के साथ ही प्रशस्ति-वाचन किया। कार्यक्रम के दौरान निर्णायक समिति के पाँच सदस्यों में से एक राजेन्द्र यादव के निधन पर एक मिनट का रख कर उन्हें श्रधांजलि भी दी गई। समिति के अन्य सदस्यों में नित्यानंद तिवारी, अजित कुमार, और अशोक वाजपेयी शामिल थे।

        सामाजिक-सांस्कृतिक परिस्थितियों को निर्मित करने वाले समकालीन प्रभावों को जाने-परखे बिना साहित्य की प्रवृत्तियों और धाराओं का विश्लेषण आलोचक नहीं कर सकता | इसलिए आलोचक को विविध ज्ञान और अनुशासन की जानकारी रखना भी उसका सरोकार है अन्यथा तो उससे साहित्य की जातीय-संस्कृति छूटती चली जायेगी इसी को मुक्तिबोधजिंदगी के प्रतिबिम्बों के विभिन्न पैटर्न्स’ कहते हैं “कहा जाता है कि, साहित्य जीवन का प्रतिबिम्ब है इस खंड-तथ्य को हम यों भी कह सकते हैं कि, साहित्य में इन प्रतिबिम्बों की रचना अनेकों पैटर्न्स में होती है...आलोचक या समीक्षक का कार्य, वस्तुतः कलाकार या लेखक से भी तन्मयतापूर्ण और सृजनशील होता है। उसे एक साथ जीवन के वास्तविक अनुभवों के समुद्र में डूबना पड़ता है और उससे उबरना भी पड़ता है, कि जिससे लहरों का पानी उसकी आँख में न घुस पड़े अपने वर्ग, समाज या श्रेणी की जिन्दगी में अपनी जिन्दगी की सही हिस्सेदारी के बगैर, जो समीक्षक उस जिन्दगी के पैटर्न्स का मूल्यांकन करने बैठता है वह कभी भी सच्ची आलोचना नहीं कर सकता” इसलिए आलोचना का यह दायित्व है कि वह गतिशील सामजिक मूल्यों और बदलते हुए सांस्कृतिक व्यवहारों के साथ रचना को जोड़कर देखने, व्याख्यायित करने और मूल्यांकित करने की कोशिश करे | इसी सन्दर्भ में यह कहना होगा कि, आलोचना के मानदंड स्थिर नहीं हो सकते आलोचना के क्षेत्र में कुछ भी निर्णीत नही होता उसे निर्णीत बनाने की जिद होनी भी नहीं चाहिए। वह जो लेनिन ने कहा है न कि, ‘Nothing is final’. कुछ वैसी ही बात है नियत मानदंड और प्रतिमान वाली आलोचना का रूप स्थिर और जड़ होगा ऐसी आलोचना में अमूर्त मूल्यों का बिना सन्दर्भ के निर्गुण भाषा में प्रत्याख्यान और उपदेश प्रमुख हो जाता है आलोचना इस तरह के किसी भी यथास्थितिवादी प्रवृत्ति से संघर्ष करती है :

        खूब काट-छाँट और गहरी छील-छाल
        रन्दों और बसूलों से मेरी देखभाल
        मेरा अभिनव संशोधन अविगत क्रमागत ...

        जब इस माँग के साथ हम आज की आलोचना और उसके एजेंडे पर नजर गड़ाते हैं तो जिस एजेंडे पर आज की आलोचना सक्रिय है वह नाउम्मीद नहीं करती उग्र हिन्दूवाद, धार्मिक कट्टरता, साम्प्रदायिकता, फासीवाद, बाजारवाद, उपभोक्तावाद, नव-साम्राज्यवादी पूँजी के खेल जैसे मानव-हितों की विरोधी प्रवृत्तियों के साथ दलित, स्त्री, आदिवासी समाजों की वर्गीय संरचनाओं और उनकी अस्मिताओं पर सामजिक आर्थिक नजरिये से आज की आलोचना सोच रही है और अपनी भूमिका का निर्वाह कर रही है साहित्य को भिन्न-भिन्न अनुशासनों, उसके सामाजिक-साहित्यिक परिप्रेक्ष्य, उन परिप्रेक्ष्य को निर्मित करने वाली शक्तियों, सत्ताओं, सत्ता-संस्थानों और संरचनाओं के अस्तित्व पर भी उसकी नजर है युवा-पीढ़ी की आलोचनात्मक-चेतना साहित्यिक और सांस्कृतिक विवेचन की दृष्टि से इधर निरंतर व्यापक और विस्तृत हुई है युवा आलोचना ने समय के साथ साहित्य से अपने रिश्ते को लगातार गहरा और ईमानदार बनाया है समकालीन रचनाशीलता के प्रति वह अधिक विचारवान हुयी है हमारी पीढ़ी की आलोचना में परम्परा-बोध को, इतिहास को समझने और बरतने का ढंग बदला हैबहुत से लोगों का मानना है कि, युवा-पीढ़ी की आलोचना में परम्परा-बोध और इतिहास–बोध नहीं है पर, यह कैसे संभव है ? ‘आलोचना’ बिना इसके अपना कार्य कैसे कर सकती है हाँ, यह जरूर है कि वह ‘परम्परा’, ‘इतिहास’ आदि के नाम पर संस्कृति के ‘ग्लोरिफिकेशन’ से वाकिफ है। अगर, इस तर्क से देखा जाय तो परम्परा और इतिहास-बोध में दरार जरूर पैदा हुयी है “पुराने कुफ्र और आज के ईमान में अब कोई रिश्ता बाकी नहीं रह गया है”
आलोचक ‘रचना की सांसारिकता’ का एक ऐसा चौकन्ना नागरिक है जिसकी नजर उसके हर पहलू पर टिकी रहती है किसी कृति की व्याख्या में हम केवल यही नहीं करते हैं कि उसमें क्या कहा गया है समर्थ आलोचक वह होता है जो उस ‘कृति’ के उन ‘आशयों’ को ‘इन्टेंशन्स’ को पकड़ने की कोशिश करता है जो उस रचना में भी पूरी तरह रूपायित नहीं हो पाते हैं

        आलोचना का एक महत्वपूर्ण सरोकार ‘समकालीन-रचनाशीलता’ से उसके संवादी रिश्ते को लेकर है रचना और आलोचना के पारस्परिक रिश्ते को लेकर खूब लिखा-पढ़ा गया है। इनके बीच का रिश्ता अधिकतर विसंवादी ही रहा है रचनाकार का यह आरोप कि, आलोचक ने उसकी रचना को समझा ही नहीं है, उसने अपने मन और विचार से असंगत निष्कर्षों को मेरी रचना पर थोप दिया है दरअसल, मैं इसे आलोचना की कोई समस्या ही नहीं मानता यह समस्या तब पैदा होती है जब हम आलोचना को केवल व्याख्यात्मक आलोचना के सिमित लक्ष्य में घटा कर देखते हैं आलोचना केवल व्याख्या भर नहीं है न ही वह केवल टीका है पहले भी यह माना जाता रहा है और आज भी जो लेखक मानते हैं कि, आलोचना का कार्य केवल रचना की प्रक्रिया, अर्थवत्ता, सार्थकता और वर्ण्य-विषय की व्याख्या तक सिमित है वह आलोचना के दायित्व और सरोकार को कमतर करते हैं दरअसल, यह माँग ‘रचना की स्वायत्तता’ की तरह ‘आलोचना की स्वायत्तता’ की मांग है इसके पीछे ‘व्याख्यावादी’ भाष्यकार आलोचकों का यह तर्क है कि, “आलोचना का कृति केन्द्रित व्याख्यात्मक रूप ही वस्तुनिष्ठ हो सकता है या कम से कम वहां आलोचना की स्वायत्तता की सम्भावना अधिक है” सवाल यह है कि, क्या ‘व्याख्या’ केवल अर्थापन भर है, अर्थ की निष्पत्ति मात्र है या उस व्याख्या का कोई देश-काल भी होगा, कोई ‘कुल-शील’ भी होगा ? अगर, ऐसा है तो आलोचना किसी न किसी दृष्टि-सापेक्षता में ही सम्पन्न होगी और उसे होना भी चाहिए इसीलिए, किसी भी तरह की ‘स्वायत्तता’ निरपेक्ष नहीं होती अब प्रश्न यह है कि, मनचाही ‘स्वायत्तताओं’ की सापेक्षिकता ही आलोचना का दायित्व है तब तो स्थिति चिंतनीय हो जायेगी | आलोचक को राजशेखर ने बहुत पहले ही ‘आरोचकी’ और ‘तत्वाभिनिवेशी भावक’ की भूमिका में रखा है किसी रचना की व्याख्या करना आलोचना का प्राथमिक किन्तु सीमित लक्ष्य है। उस रचना में अन्तर्निहित लक्ष्य को लक्षित कर उसे सांस्कृतिक-विवेक के साथ मूल्यांकित करना आलोचना का अंतिम और व्यापक उद्देश्य है और एक अनिवार्य सरोकार भी आलोचना तो एक ‘इंटिग्रल टास्क’ है इसीलिए उसका सरोकार इकहरा या आसान नहीं है वरन अधिक चुनौतीपूर्ण और दायित्व वाला है आलोचक ‘रचना की सांसारिकता’ का एक ऐसा चौकन्ना नागरिक है जिसकी नजर उसके हर पहलू पर टिकी रहती है किसी कृति की व्याख्या में हम केवल यही नहीं करते हैं कि उसमें क्या कहा गया है समर्थ आलोचक वह होता है जो उस ‘कृति’ के उन ‘आशयों’ को ‘इन्टेंशन्स’ को पकड़ने की कोशिश करता है जो उस रचना में भी पूरी तरह रूपायित नहीं हो पाते हैं। इसीलिए आलोचना अपनी शर्तों पर भी ‘रचना’ को देखती है और रचनाकार की शर्तों की भी रक्षा करती है | इन दोनों तर्कों के बीच ही समर्थ आलोचना जन्म लेती है | एक आलोचक समकालीन रचना में अपने समय के चिन्ह (imprints) ढूँढने का कार्य करता है वह उन इम्प्रिंट्स के सहारे रचना के बीच से गुजरते हुए अगर एक ‘समझदारी भरा तनाव’ अपनी आलोचना में रचता है तो यह उस आलोचना का सृजनात्मक पक्ष है यह समझदारी भरा तनाव ही ‘समकालीनता’ की आलोचक की समझ व परख और ‘समकालीनता’ से विचलन के संघर्ष को उजागर करता है

        आज जब मध्यवर्ग का अधिकांश हिस्सा ऐसे ‘कास्मोपोलिटन’ समय में रह रहा है जिसमें उसकी कोई एक ‘आईडेंटिटी’ नहीं है वह ‘मल्टिपल आईडेंटिटीज’ में रहने को ही ‘स्मार्टनेस’ मानता है ऐसे में पहचान की मुश्किलें और बढ़ जाती हैं ऐसे वर्ग को ‘रूटलेस फ्लोटिंग मॉस, कहा गया है जो अपने स्वार्थ और लाभ का ही एजेंडा समाज पर थोपना चाहता है साहित्य में भी यह ‘रूटलेस फ्लोटिंग मॉस, अपनी ‘स्मार्टनेस’ के साथ सक्रिय है आलोचना का काम है कि, वह उस ‘स्मार्टनेस’ को, ‘मल्टिपल आईडेंटिटीज’ को पहचाने और जोखिम लेते हुए उन चालाक हितों को बेनकाब करे जो साहित्य, समाज, राजनीति, धर्म, संस्थाओं, सत्ता प्रतिष्ठानों हर कहीं अपने लोभ-लाभ का छद्म एजेंडा लिए नमूदार रहता है | शायद यही वह सरोकार होगा आज आलोचना का जो नए सन्दर्भों में पूछ सके कि ‘पार्टनर तुम्हारी पालिटिक्स क्या है’


अच्छी रचना को आगे ले आना, उसको मान्यता दिलाना और ख़राब रचनाओं को खराब कहने का साहस और संकल्प आलोचनात्मक-चेतना की ईमानदारी का प्रमाण बनता है
        इसी बिंदु पर यहाँ यह सोचने-विचारने के लिए यह एक जरूरी प्रस्ताव हो सकता है कि, प्रगतिशील विचार और इरादों से लिखी हर रचना अनिवार्यतः उत्कृष्ट और महान नहीं होती जबकि हर उत्कृष्ट रचना प्रगतिशील धारणा, व्यवहार और क्रियान्वयन में सहयोगी जरूर होती है। पूरे विश्व-साहित्य में इसके अनेकों उदहारण हैं मैं यहाँ उन तफसीलों में नहीं जाना चाहता उसके लिए अवकाश यहाँ नहीं हैपर इस पर बलाघात जरूर है कि, आलोचना इतिहास निर्माण के लिए सहयोगी भूमिका का निर्वाह करती है इसलिए उसका सरोकार है कि वह ‘इतिहासाभास’ के भ्रम को विछिन्न करे आलोचना को अपने सहगामी और प्रतिगामी दोनों ही तरह की प्रछ्न्न्ताओं से संघर्ष करना जरूरी होता है वह जितना दूसरों की आलोचना है उससे अधिक वह खुद के प्रति एक सजग आलोचनात्मक कार्यवाही है यह संघर्ष ही दरअसल एक आलोचक का संघर्ष होता है |

        आलोचनात्मक-चेतना को हताश करने वाले, उसे हँसी में उड़ा देने वाले, अनियंत्रित प्रचार-माध्यमों से उस चेतना को खंडित-विखंडित करने वाले भ्रमों को काटते हुए आलोचना का उत्तरदायी होना मेरी समझ में आज सबसे बड़ा सरोकार बन जाता है अच्छी रचना को आगे ले आना, उसको मान्यता दिलाना और ख़राब रचनाओं को खराब कहने का साहस और संकल्प आलोचनात्मक-चेतना की ईमानदारी का प्रमाण बनता है अपने रचनात्मक-समय का एक अनुशासनात्मक-परिप्रेक्ष्य तैयार करने में सहयोग करना आलोचना का सरोकार है। ‘ब्लिंकर्स’ हर समय समय और हर युग में रहते हैं उनकी पहचान भी उन युगों में की गयी है | पर हम जिस समय में रह रहे हैं उसमें कहीं ऐसा तो नहीं कि ये ‘ब्लिंकर्स’ एक साथ मिलकर ‘सम्मिलित चकाचौंध’ पैदा कर रौशनी का भ्रम पैदा कर रहे हों  ऐसे ‘ब्लिंकर्स’ की पहचान करना और उनके द्वारा फैलाए जा रहे ‘रौशन अँधेरे’ को साफ़ करना आलोचक का ही काम है। मूल्य-मूढ़ता और वैचारिक-धुंध के प्रति आलोचनात्मक होना आलोचना का सजग दायित्व है दरअसल, मूल्य-मूढ़ता जहाँ परम्परा–संस्कृति आदि को ‘ग्लोरिफाई’ करने में ही अपना दायित्व समझती है वहीँ वैचारिक-धुंध ‘समकालीनता’ के तकाजे से कई महत्वपूर्ण प्रश्नों और जवाबदेहियों के मनमाने इस्तेमाल की सुविधा का माध्यम बन जाता है

        रचनाकार और आलोचक के संबंधों को आज उसी ढंग से नहीं समझा जा सकता जिस तरह पूंजीवादी समय में आज के बदले आर्थिक-राजनितिक प्रभावों के बीच इन दोनों के रिश्तों की समझ विकसित की जानी चाहिए | उपभोक्तावादी अपसंस्कृति के विरूद्ध फूहड़ रुचियों और लालसाओं को बनाने में सक्रिय बाजारवाद के खिलाफ जनधर्मी और जीवनधर्मी सामाजिक-सांस्कृतिक प्रतिरोधों को रचना, उत्तरदायी सृजन को आगे करना, उसकी तरफदारी करना केवल आलोचक का ही दायित्व नहीं है वरन दोनों का साझा सरोकार है आलोचक से अधिक की अपेक्षा की जाती है इसलिए उसकी जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है। आज की समकालीन रचनाशीलता को केवल ‘साहित्यिकता’ के ‘पाठों’ और ‘प्रतिमानों’ से ही नहीं समझा जा सकता

        आलोचना का एक व्यापक और वृहत्तर सरोकार और दायित्त्व आज के बढ़ते सामजिक-सांस्कृतिक खतरों को पहचान कर उन पर सही सार्थक बहस का माहौल पैदा करना और उसे रचना है “आलोचना साहित्यिक पाठ-मात्र को परिष्कृत और सूक्ष्म विधियों से अधिक उपभोग्य बनाने का उद्यम भर नहीं है, न ही पाठ का तुरत-फुरत में अर्थ-दोहन कर उसकी राजनितिक भूमिका तय करने, उस पर मूल्य-निर्णय सुनाने की गतिविधि है। आलोचना साहित्यिक पाठ को पढ़ने की किसी एक पद्धति का नाम नहीं वह सांस्कृतिक-राजनीति की बृहत्तर कठिनतर कार्यवाही है इस कार्यवाही में वह विभिन्न पद्धतियों का विवेकपूर्ण उपयोग कर सकती है है स्वयं को समृद्ध करने के लिए उसे करना भी चाहिए “आज साहित्य, समाज, संस्कृति इस तरह एक दूसरे से गुंथे और संश्लिष्ट रूप से बहते चले जा रहे हैं कि एक साहित्यिक कृति की आलोचना लगभग समूची संस्कृति और समूची सामाजिक व्यवस्था की चुनौती बन जाती है... क्योंकि सत्ता केवल कुछ राजनैतिक विचारधाराओं के रूप में ही अपने को व्यक्त नहीं कर रही है बल्कि अनेक सांस्कृतिक मूल्यों, जीवन मूल्यों द्वारा साहित्य को और आलोचना कर्म को प्रभावित कर रही है” ‘स्टेट आपरेटस’ आज जिस तरह धर्म, राजनीति आदि को अविश्वसनीय, विवादी, संदेहास्पद और व्यक्तिकेंद्री बनाते चले जा रहे हैं वहाँ आलोचना के सरोकार और चुनौती-पूर्ण हो जाते हैं ‘राज्यशक्ति’ का आज साहित्य और संस्कृति से क्या सम्बन्ध रह गया है ? क्या ‘राज्यशक्ति’ आलोचनात्मक ‘स्पेस’ को लगातार ख़त्म करती जा रही है ? “यह सही है कि, आलोचना के प्रतिरोध का स्वर अंततः ‘साहित्यिक’ होगा पर उसका लक्ष्य सभ्यता को हर तरह की बर्बरता और दमन से बचाए रखने का है एक कवि के शब्दों में कहें तो आलोचना के पक्ष में अधिक बोलना अपने को संदिग्ध बना देना है ‘देवीशंकर अवस्थी सम्मान’ के निर्णायकों का मैं शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने मुझे इस काबिल पाया और आज आपके बीच बोलने का अवसर दिया | मैं अपनी आलोचनात्मक जिम्मेदारी को बिना किसी कोताही के और सजगता से निबाह सकूं यही इस सम्मान का महत्व होगा | अल्लामा इकबाल के इस शे’र से आपनी बात खत्म करता हूँ :

        ऐ तारिये लाहूती ! उस रिज्क से मौत अच्छी
        जिस रिज्क से आती हो परवाज में कोताही |


(१८ वें देवीशंकर अवस्थी सम्मान- २०१३ के अवसर पर विनोद तिवारी का वक्तव्य

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ