नई क़लम: क़िस्सा — 'शहतूत' — रोहन सक्सेना की हिंदी कहानी




देहरादून के युवा लेखक इंजीनियर रोहन सक्सेना और उनकी छोटी हिंदी कहानी, क़िस्सा 'शहतूत' का शब्दांकन के स्तंभ नई क़लम  में स्वागत है. दुआ है कि रोहन की क़िस्सागोई ख़ूब फलेफूले. 

शहतूत

रोहन सक्सेना की हिंदी कहानी 

बात बहुत आसान है। आपकी और मेरी नींद में कई सारे ख़्वाब दफ़्न हैं। रात महज़ आकर उन ख़्वाबों के ऊपर से मिट्टी उठा देती है, बस। कोई ख़्वाब कैसा होगा, क्यों होगा, फिर होगा कि नहीं होगा, ये बात न रात तय करती है न हम। पर ये सवाल बहुत ज़रूरी है कि एक ख़्वाब आपको कब तक और किस हद तक जगा कर रख सकता है।

मुझे आजकल शहतूत दिखाई देता है। वो शहतूत, जो मेरे बगीचे के ठीक बीच में हुआ करता था। शायद मेरा सबसे पुराना दोस्त। उस शहतूत के नीचे मैंने नानी से हर वो कहानी सुनी जो शायद हर बच्चे को सुनाई जाती है। इंसानों की, रहनुमाओं की और ख़ुदाओं की। जब मुझे कोई कहानी सुनायी जाती थी तो मुझे लगता था कि एक शख़्स इतनी कहानियाँ और इतने किरदार कैसे याद रख सकता है। मैं सोचता था कि शायद शहतूत ही किसी तरह से छुपकर मेरी नानी को कहानी बता रहा है।

फ़िर धीरे-धीरे मुझे ये समझ आया कि उस पेड़ का हर शहतूत एक किरदार है और हर टहनी एक किस्सा। और वो पेड़ जड़ों पे नहीं कहानियों पे खड़ा है। उसे ये पता होता था की मुझे किस दिन कौनसी कहानी सुनायी जानी चाहिए। बहुत जानता था वो मुझे। पर वो मुझसे कभी कुछ नहीं कहता था। चुपचाप ऐसे ही खड़ा रहता था। या शायद कुछ कहता भी था तो मैं उसकी बात समझ नहीं पाता था।

एक दिन मैंने सोचा की क्यों ना इसके आस-पास की मिट्टी को हटाकर देख लिया जाए, कि अंदर और कितनी कहानियाँ रहती हैं। मैं तब तक खोदता रहा जब तक मुझे उसकी जड़ें नहीं मिल गयीं। अंदर देखा तो कुछ नहीं था। बस जड़ें थीं। कोई राजा नहीं, कोई फ़क़ीर नहीं कोई शहर नहीं। सिर्फ़ जड़ें।

तभी बगीचे में माली और मेरे नाना आ पहुँचे। मुझे मिट्टी में सना हुआ देखकर और बगीचे में फैलाये गए इंक़लाब से वो काफ़ी नाराज़ हुए। फ़िर मुझे समझाया कि जड़ों से पत्तियों तक खाना और पानी पहुँचता है। अगर मैंने गलती से भी जड़ को नुकसान पहुँचा दिया तो सारा पेड़ भूख और प्यास से सूख के मर जाएगा।

शायद उनके कहने का मतलब ये था की अगर मैंने किसी भी कहानी को कहीं से काट दिया तो उस कहानी के किरदार भूख-और प्यास से तड़पकर दम तोड़ देंगे।

इसी बीच माली नाना को बुलाकर कुछ कहने लगा। मैं बहुत छोटा था तो उनकी बातें मुझे समझ नहीं आयी, पर नाना को आ गयीं। माली की बातें सुनकर वो काफ़ी परेशान हो गए।

अगली सुबह मैं जब स्कूल से लौटा, तो देखा की बगीचे में दो-तीन अनजान लोग कुल्हाड़ी लिए शहतूत को काट रहे थे। बिना रुके और बेरहमी से। जैसे वो पेड़ महज़ किसी लकड़ी का कोई बेजान टुकड़ा हो।

मैं दौड़कर नानी के पास गया और उनसे पूछा, " वो लोग शहतूत क्यों काट रहे हैं?"

नानी ने कहा, " बच्चे, उसकी जड़ों में दीमक लग गयी है, वो कभी भी गिर सकता है।"

मैंने पूछा, "दीमक क्या होती है? वो जड़ों में क्या करती है?"

नानी ने बताया, " दीमक अपना पेट भरने के लिए जड़ों को खाती है, और उसे धीरे-धीरे खोखला बना देती है।"

मुझे उनकी बात बहुत समझ तो नहीं आयी। मैं फ़िरसे दौड़कर बगीचे में गया तो देखा कि मेरा सबसे पुराना दोस्त ज़मीन पर गिर चुका था। उसके कुछ किस्से और किरदार आसपास बिखरे हुए थे। मैं उस वक़्त भी ये नहीं समझ पाया की वो मुझसे क्या कहना चाह रहा है। उसी शाम उसे जला दिया गया। उसका धुआँ हमारे घर में भर गया मानो ख़ुद वो शहतूत भी मेरा बगीचा छोड़कर नहीं जाना चाहता था।

अगली शाम मुझे फ़िर एक नई कहानी सुनायी गयी। वैसी ही, जैसी बाकी कहानियाँ होती थीं। शायद अब नानी किताबों से कहानियाँ याद किया करती थीं, क्योंकि कोई एक शख़्स इतनी कहानियाँ और इतने किरदार तो याद नहीं रख सकता और अब शहतूत भी नहीं था वहाँ।

मुझे कभी कभी लगता है कि मैं वो शहतूत हूँ, और वक़्त दीमक, जो धीरे-धीरे अपना पेट भरने के लिए मेरी कहानियाँ खा रहा है।

रोहन सक्सेना,
बी टेक, देहरादून
मोबाईल: 9413734736
ईमेल: rohansaxena202@gmail.com
००००००००००००००००




एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. बेहद खूबसूरत कहानी। वो शहतूत मेरा भी दोस्त रहा है। कई कहानियों का राजदार भी।

    जवाब देंहटाएं

ये पढ़ी हैं आपने?

दमनक जहानाबादी की विफल-गाथा — गीताश्री की नई कहानी
अखिलेश की कहानी 'अँधेरा' | Hindi Kahani 'Andhera' by Akhilesh
समीक्षा: अँधेरा : सांप्रदायिक दंगे का ब्लैकआउट - विनोद तिवारी | Review of writer Akhilesh's Hindi story by Vinod Tiwari
वैनिला आइसक्रीम और चॉकलेट सॉस - अचला बंसल की कहानी
जंगल सफारी: बांधवगढ़ की सीता - मध्य प्रदेश का एक अविस्मरणीय यात्रा वृत्तांत - इंदिरा दाँगी
समीक्षा: माधव हाड़ा की किताब 'सौनें काट न लागै  - मीरां पद संचयन'  — मोहम्मद हुसैन डायर | MEERAN PAD SANCHAYAN
कहानी ... प्लीज मम्मी, किल मी ! - प्रेम भारद्वाज
सेकुलर समाज में ही मुसलमानों का भविष्य बेहतर है - क़मर वहीद नक़वी | Qamar Waheed Naqvi on Indian Muslims
Hindi Story: दादी माँ — शिवप्रसाद सिंह की कहानी | Dadi Maa By Shivprasad Singh
Hindi Story आय विल कॉल यू! — मोबाइल फोन, सेक्स और रूपा सिंह की हिंदी कहानी