Hindi Subtitles
नमस्कार! मैं शशि थरूर, अध्यक्ष अखिल भारतीय पेशेवर कांग्रेस.
1 जुलाई चिकित्सक दिवस होता है। उन अद्भुत, निस्वार्थ मानवतावादी, चिकित्सकों को धन्यवाद देने का दिन, जिन्होंने इस भयावह त्रासदी के समय हमारे लिए काम किया है। मैं स्वयं मरीज रहा हूँ, और हममें से अनेक बीमारी और संकट के समय डॉक्टरों के पास मदद और सहायता के लिए जाते हैं। बावजूद इसके वह कई दफा अकृतज्ञ व्यवहार से गुजरते हैं और अक्सर बदज़बानी और हिंसा का शिकार होते हैं।
धन्यवाद ज्ञापन और फूलों की बौछार नहीं बल्कि हमें ठोस कदम उठाने होंगे और यह निश्चित करना होगा होगा कि वह हमले तथा किसी भी अन्य तरह के दुर्व्यवहार के शिकार नहीं हो। क्योंकि आपदा की स्थिति में उन्होंने स्वयं अपनी जान की बाज़ी लगाई होती है इसलिए, उन्हें अपने परिवार की रक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा मिली होनी चाहिए। उन्हें पता होना चाहिए कि हम समाज में उनके स्थान को समझते हुए उनकी सराहना करते हैं।
डॉक्टरों,आपका शुक्रिया! हम आप को सकुशल रखना चाहते हैं, हम आपके परिवार को सुरक्षित रखना चाहते हैं।
हमें स्वस्थ रखने के लिए आपका धन्यवाद!
जय हिंद
००००००००००००००००