बुरहान वानी क्या वाकई मौके का हक़दार था? क्या वाकई उसे मौत के घाट उतारने से पहले बात करनी चाहिए थी, जैसे जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती दावा कर रही हैं?
अवसरवाद तुम्हें बर्दाश्त है, क्योंकि तुम्हारा खुद का वजूद उसपे निर्भर है
— अभिसार
जो लोग सत्ता की सुविधावादी राजनीति को राष्ट्रवाद का नाम देते हैं, वो असल राष्ट्रवाद को बदनाम कर रहे हैं
तो ये तुम्हारा राष्ट्रवाद है? बेबस ! निरीह ! सत्ता पे आसीन राजनीतिक पार्टी पे निर्भर। तुम्हारा राष्ट्रवाद भी हर उस प्रोडक्ट के विज्ञापन की तरह है जहाँ बड़े बड़े दावे किये जाते हैं, फिर हलके से, बिलकुल महीन अक्षरों मे लिख दिया जाता है “शर्तें लागू”। क्या हुआ तुम्हारे खून के उबाल को? बुरहान वानी क्या वाकई मौके का हक़दार था? क्या वाकई उसे मौत के घाट उतारने से पहले बात करनी चाहिए थी, जैसे जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती दावा कर रही हैं? क्या वो कश्मीर और बाकी देश में इस्लामिक राज नहीं चाहता था, जिसका दावा तुम कर रहे थे? फिर क्यों महबूबा के बयान पे तुम्हारी बोलती बंद है? तुम्हारा राष्ट्रवाद तब अठखेलियाँ करता है जब प्रशांत भूषण कश्मीर पे विवादित बयान देते हैं। उनकी पिटाई करने पहुँच जाते हो और उस कृत्य को तमगे की तरह पहनते हो! अगर केजरीवाल मुस्लिम टोपी पहन ले या दिग्विजय सिंह ओसामा को ओसमाजी कह दे तो खून खौलता है। मगर सत्ता में किसी भी कीमत पर बने रहने की “कायरता” को लेकर तुम दूसरी तरफ मुंह मोड़ लेते हो। अवसरवाद तुम्हें बर्दाश्त है, क्योंकि तुम्हारा खुद का वजूद उसपे निर्भर है।
The Hindu PDP president Mehbooba Mufti. File photo (courtesy The Hindu) |
केजरीवाल मुस्लिम टोपी पहन ले तो तुम्हारा खून खौलता है
मुझे इन देश भक्त पत्रकारों की जुबां से इस अवसरवाद को लेकर एक शब्द नहीं सुनाई पड़ रहा है। कल्पना कीजिये अगर राहुल गाँधी, केजरीवाल या किसी “देशद्रोही” पत्रकार ने बुरहान वानी को एक और मौका दिए जाने की बात कही होती। सिर्फ कल्पना कीजिये। फिर देखना था आपको बीजेपी के प्रवक्ताओं के चेहरे का नूर, मेरी बिरादरी के सुविधावादी पत्रकारों की दहाड़। मजाल है कोई बच पाता इनसे? अभी दो दिन हुए हैं जब सुविधावादी राष्ट्रवादी पत्रकार ने देशद्रोही पत्रकारों और विशेषज्ञों को सार्वजनिक तौर पे निशाना बनाये जाने की बात की थी। वकालत की थी के सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। कहा था न? अब महबूबा मुफ़्ती के बयान पे इनकी खामोशी ग़ज़ब है। लोगों को एक खास वर्ग के प्रति भड़काना तुम्हारे लिए देशभक्ति होगी, मेरे लिए सिर्फ अराजकता है।
मैं व्यक्तिगत तौर पे मानता हूँ के महबूबा एक मुश्किल राज्य की मुख्यमंत्री हैं। वो ऐसा इसलिए भी कह रही हैं क्योंकि वो चाहती हैं के हालात काबू में आयें। शायद उनका ऐसा कहना व्यावहारिक भी है। इसे मैं देश भक्ति या फिर सियासत के पैमाने पे नहीं तोलना चाहूँगा। ऊपर से इस बार पेलेट गन्स से घायल बच्चों की तस्वीरों भी इस खबर का मार्मिक पहलू हैं। इन राष्ट्रवादियों ने पेलेट गन्स के प्रयोग को सही ठहराया है। मगर महबूबा मुफ़्ती के बयान पे खामोशी?
तुम्हारा राष्ट्रवाद, राष्ट्रवाद न होकर अवसरवाद है
जो लोग JNU में देश की बरबादी तक जंग छेड़ने के नारे लगा गए, उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया। तुमने कन्हैया को सूली पे चढ़ा दिया, उसके और उमर खालिद के बहाने एक पूरे संस्थान को बदनाम करने की कोई कसर नहीं छोड़ी, मगर नारे लगाने वालों में से एक भी शख्स क्यों नहीं पकड़ा गया, अपनी सरकार से तुम एक भी सवाल नहीं करते हो। डी रजा की बेटी के खिलाफ लोगों को भड़काने का काम एक सांसद ने किया, बगैर किसी सुबूत के। ये एक ज़िम्मेदार शख्स का आचरण है?
ये भी पढ़ें
कायरता मेरी बिरादरी के कुछ पत्रकारों की — अभिसार
अब ज़रा राजनाथ सिंह की प्रस्तावित पाकिस्तान यात्रा की बात करते हैं। गृह मंत्री न सिर्फ वहां सार्क सम्मेलन के लिए जा रहे हैं, बल्कि अपने काउंटरपार्ट पाकिस्तानी गृह मंत्री को हाल में गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकवादी के बारे में डोसियर भी सौंपेंगे। सबसे पहले स्पष्ट कर दूँ के मैं मानता हूँ पाकिस्तान से संवाद मजबूरी है। मैं ये भी मानता हूँ के पाकिस्तान भारत के तमाम डोसियर पेश करने के बावजूद कुछ नहीं करने वाला। आप लाख कोशिश कर लें, जिस देश की संस्थाओं (पाकिस्तानी सेना और ISI) के संविधान में भारत को हज़ार घाव देने के बात कही गयी हो, उसकी सोच में परिवर्तन नहीं आ सकता। पाकिस्तान के साथ क्या किया जाना चाहिए वो एक अलग विषय है, उसपर चर्चा फिर कभी। क्योंकि जो “देशभक्त” पाकिस्तान की बरबादी और बिखराव की ख्वाहिश जताते हैं, वो ये भूल जाते हैं के उसका विकल्प या तो पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान का शरिया राज है या ISIS का परचम। और ये दोनों ही विकल्प भारत के हित में नहीं हैं। लिहाजा बेहतर है के पाकिस्तान में या तो छद्म प्रजातन्त्र हो या सेना का शासन हो।
खैर, राजनाथ सिंह की डोसियर कूटनीति की बात करते हैं। ऐसे ही एक राष्ट्रवादी पत्रकार ने इस मुद्दे पे चर्चा अवश्य की, मगर लहजे पे गौर कीजिये। “क्या राजनाथ की डोसियर कूटनीति काम करेगी?” चलिए सरकार बदलने के बाद आपने कम से कम संवाद और डोसियर डिप्लोमेसी के दूसरे पहलू को समझने और उसे सिरे से न नकारने का “साहस” तो दिखाया। आपने उसकी प्रासंगिकता तो समझी। अब ज़रा कुछ पहले चलते हैं। कल्पना कीजिये के चिदंबरम ऐसे ही माहौल में पाकिस्तान जाते या फिर डोसियर सौंपते। फिर देखिये कैसे राष्ट्रवादी खून उबाल मारता है। देखिये कैसे चैनल का प्राइम टाइम और twitter का टाइमलाइन सरफरोशी की तमन्ना से सन्ना जाता है। मुझे आपत्ति इसी दोहरे मापदंड पे है। क्योंकि तुम्हारा राष्ट्रवाद, राष्ट्रवाद न होकर अवसरवाद है।
मैं अब भी मानता हूँ के राष्ट्रवाद ज़रूरी है। मगर जो लोग सत्ता की सुविधावादी राजनीति को राष्ट्रवाद का नाम देते हैं, वो असल राष्ट्रवाद को बदनाम कर रहे हैं। ये राष्ट्रवाद के खिलाफ उनकी साज़िश है। मगर तुम्हें मैं फिर भी देशद्रोही नहीं कहूँगा। क्योंकि किसी के खिलाफ लोगों को भड़काना, उसे सरेआम पेश करके ज़लील करना “देशभक्ति” का मेरा आइडिया नहीं है। क्योंकि मैं जानता हूँ के तुम एक निरीह, बेबस व्यक्ति हो जो किसी तरह से अपना वजूद बनाये रखना चाहता है। तुम असली मुद्दे और सवाल उठाने से बचना चाहते हो ताकि तुम पर दबाव न हो। तुम उस “दबाव” से बचना चाहते हो।
दरअसल ये लोग दो किस्म की श्रेणियों मे बांटे जा सकते हैं एक वो जो पार्टी पत्रकार हैं, जिन्हें वैसे भी पत्रकार नहीं माना जा सकता और एक वो जो दबाव बर्दाश्त नहीं कर सकते, जिनकी मजबूरियाँ होती हैं। इसलिए इस मजबूरी को जज्बा या पत्रकारिता का नाम मत दो। इस देश में कई लोगों की ऐसी ही दुकानदारियाँ चल रही हैं, आप भी चलाइये ।
Abhisar Sharma
Journalist , ABP News, Author, A hundred lives for you, Edge of the machete and Eye of the Predator. Winner of the Ramnath Goenka Indian Express award.
००००००००००००००००
from abhisar sharma's facebook wall
from abhisar sharma's facebook wall
4 टिप्पणियाँ
ye http://www.dailyo.in/politics/arvind-kejriwal-delhi-aap-narendra-modi-corruption-bjp-congress-navjot-singh-sidhu/story/1/12062.html to fir ise kya kejriwaal ki chatukarita nahi kahenge samay mile to jawab dedena
जवाब देंहटाएंNice Written .. Now It seems you ll definitely become another Ravish Kumar of hindi journlism .. Keep it up.
जवाब देंहटाएंnice abhisar.
जवाब देंहटाएंnice abhisar.
जवाब देंहटाएं