चीनी क़रार और भक्ति ― ओम थानवी


हमारे देशभक्त चीनी माल, चीन की भारत से कमाई और चीन के पाकिस्तान संरक्षण का चौतरफ़ा विरोध कर रहे हैं, सत्ताधारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने भी चीनी सामान न ख़रीदने, उसे बढ़ावा न देने की अपील की है ...

और देश के नीति आयोग ने चार दिन पहले चीन के आयोग से भारत में धंधा बढ़ाने पर सहयोग का क़रार किया है।

दोमुँही सरकार, दोमुँही भाजपा या महज़ हुड़दंगी भक्त?
Clipping of  Delhi http://epaper.indianexpress.com/c/13837536

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ