जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन अब 5 से 14 मार्च 2022 को किया जायेगा
ऑन ग्राउंड प्रोग्राम का आयोजन 10 से 14 मार्च को क्लार्क्स आमेर में होगा
प्रतिष्ठित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रडूसर, टीमवर्क आर्ट्स ने फेस्टिवल के 15वें संस्करण को पुनर्योजित करने की घोषणा की। पहले यह फेस्टिवल जनवरी के अंत में आयोजित होने वाला था, लेकिन अब इसका आयोजन 5 मार्च से 14 मार्च 2022 के बीच किया जायेगा।
फेस्टिवल आयोजन के दौरान केंद्र और राजस्थान सरकार द्वारा लागू किये गए कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया जायेगा।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल प्रडूसर, टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय ने कहा,
नए वेरिएंट और देशभर में इसके तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए, फेस्टिवल को मार्च 2022 में पुनर्योजित किया जाना उचित होगा। हम फेस्टिवल को ऑन-ग्राउंड लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहाँ विचारों और भावों के उसी प्रवाह को श्रोता महसूस कर पाएँगे।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल इस साल फिर से गुलाबी नगरी, जयपुर में लौटेगा, लेकिन अपने हाईब्रिड अवतार में। ये फेस्टिवल ऑनलाइन और ऑफ लाइन, दोनों ही रूपों में श्रोताओं के लिए उपस्थित रहेगा। हाईब्रिड अवतार में ये ज्यादा से ज्यादा श्रोताओं तक, साहित्यप्रेमियों तक पहुँच बना पायेगा, जहाँ देश आदि की सीमा नहीं होगी।
फेस्टिवल के ऑनलाइन एडिशन का रजिस्ट्रेशन सबके लिए मुफ्त है। ऑन-ग्राउंड एडिशन में भाग लेने के लिए 200/- रुपये प्रतिदिन का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा।
००००००००००००००००