सियासी भंवर : भरत तिवारी

किस हद्द तक राजनीति ग्रसित लोगों के बीच आज का अवाम रह रहा है. हमें लगता रहा कि कद्दावर नेताओं से शुरू हो कर, बीच में धार्मिक आदि रास्तों से हो कर, ये बात छुटभैये नेताओं पर खत्म हो जाती है. हम सब ने अपनी अपनी वैचारिक्तानुसार इस से निपटना भी सीख लिया और इसे “राजनीतिक समझ” का नाम दे दिया. इस समझ का कोई सरोकार पढाई से नहीं है, ये हमें बचपन में ही इतिहास के अध्यापक ने, अकबर पढ़ा कर समझा दिया था. लेकिन हमने इसे पूरी तरह सच नहीं माना और ये नज़र भी आता है जब कोई धर्मगुरु , वैज्ञानिक , अर्थशास्त्री वगैरह, हमारी राजनीती में प्रखर रूप में नज़र आता है.
फ़िर हमें मिले वो, जो हमारी राजनितिक समझ को बढ़ाने के लिये आये , जिन्होंने हमें बताया कि देखिये अमुख जिसे आप ऐसा नहीं मानते हैं वो भी राजनीति कर रहा है, वो साक्ष्यों को सामने रखता गया और हम इस बात को लेकर खुश हुए कि कोई रहनुमा मिला. अलग अलग क्षेत्रों में हमें नए नए रहनुमा मिलते रहे और हमें उस क्षेत्र में होने वाली राजनीति से अवगत कराते रहे. मसलन फिल्मों के क्षेत्र में, जहाँ हमें सिर्फ़ अदाकारी और उससे जुड़ी अन्य बातों से सरोकार था, रहनुमा ने बताया कि ‘स्लम डॉग’ अच्छी नहीं है , छवि खराब करती है, हमने बगैर ये पूछे कि किस छवि की बात करी जा रही है , सच मान लिया. समय समय पर ये रहनुमा प्रकट होते रहते हैं और हमारी समझ को दुरुस्त करते हैं. 

अब बात ये है कि ये विलुप्त क्यों हो जाते हैं ? ये हमने कभी सोचा ही नहीं. गलत. हमें इतना वक़्त ही नहीं दिया जाता कि हम ये सवाल पूछ सकें. अब सवाल ये कि हमारा वक्त हमारी सोच (राजनीतिक-समझ) कौन नियंत्रित कर रहा है . यही बड़ा और अनुत्तरित प्रश्न रहा है   

तमाम देश जब दिल्ली में हुए सामूहिक बलात्कार से दुखी हो , इण्डिया गेट पर पुलिस की लाठियाँ खा रहा था , उस समय ये सारे के सारे रहनुमा नदारद थे. हमने अपनी समझ का प्रयोग (शायद पहली बार) किया और किसी भी मोड़ पर हमें इनकी कमी महसूस नहीं हुई. और बड़े प्रश्न का उत्तर तब मिला , जब इनके परोक्ष या अपरोक्ष रूप से प्रकट होते ही, हम करोणों की समझ को गलत ठहराया गया. 

यहाँ हमारा इन रहनुमाओं की बात ना सुनना और इन्हें दरकिनार करना, बता रहा है कि इनकी पोल खुल गयी है, कि हमारी सोच पर इनका नियंत्रण था, कि ये भी उसी गन्दी राजनीति का हिस्सा हैं, जिनको सिर्फ़ कुर्सी और पैसे का लालच है. 

उम्मीद है कि अब अपनी समझ को हम, रहनुमाओं की बात सुन कर, बगैर सोचे समझे नहीं बदलेंगे. 


भरत तिवारी, पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर, पत्र पत्रिकाओं में कविता, गज़ल व लेखों आदि का सतत स्वतंत्र लेखन.   संपर्क : B-71, शेख सराय फेज़- 1, नई दिल्ली, 110 017. 011-26012386 ई०मेल bharat@tiwari.me

जनसत्ता , २८ दिसम्बर २०१२ , से साभार  http://epaper.jansatta.com/c/627699

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Sabse pahle hum sab zimmedaar hain us soch ke liye, jo aurat ko nichle darje ka insaan samajhtee hai, aur unke khilaaf huyee har hinsa ke liye swayam unheen ko zimmedaar thahraatee hai. Neta, qaanoon aur adaalaten to hum khud hee hain.. Hum kab tak apnee zimmedaaree se bhagte rahenge?

    जवाब देंहटाएं

ये पढ़ी हैं आपने?

Hindi Story: कोई रिश्ता ना होगा तब — नीलिमा शर्मा की कहानी
विडियो में कविता: कौन जो बतलाये सच  — गिरधर राठी
इरफ़ान ख़ान, गहरी आंखों और समंदर-सी प्रतिभा वाला कलाकार  — यूनुस ख़ान
ईदगाह: मुंशी प्रेमचंद की अमर कहानी | Idgah by Munshi Premchand for Eid 2025
परिन्दों का लौटना: उर्मिला शिरीष की भावुक प्रेम कहानी 2025
Hindi Story आय विल कॉल यू! — मोबाइल फोन, सेक्स और रूपा सिंह की हिंदी कहानी
ज़ेहाल-ए-मिस्कीं मकुन तग़ाफ़ुल Zehaal-e-miskeen makun taghaful زحالِ مسکیں مکن تغافل
रेणु हुसैन की 5 गज़लें और परिचय: प्रेम और संवेदना की शायरी | Shabdankan
एक पेड़ की मौत: अलका सरावगी की हिंदी कहानी | 2025 पर्यावरण चेतना
द ग्रेट कंचना सर्कस: मृदुला गर्ग की भूमिका - विश्वास पाटील की साहसिक कथा