पितृसत्ता का पिता या पुरुष से सम्बन्ध
राजेश शर्मा
"पितृसत्ता धोखा है, धक्का मारो मौका है" पिछले दिनों यह जुमला सोशल मिडिया मे बहुत लोकप्रिय रहा। जहाँ कई लोगो ने इसका खूब इस्तेमाल किया वहीँ कुछ लोग पितृसत्ता को धक्का मारने के प्रस्ताव का विरोध करते भी दिखे। दरअसल पिता की सत्ता को ये लोग चुनौती देना नहीं चाहते। यक़ीनन हिन्दुस्तानी संस्कृति मे पिता का महत्वपूर्ण स्थान है। लेकिन जब हम बात पितृसत्ता की करते है तो उसका मतलब सिर्फ पिता से नहीं होता। सतही सोच रखने वाले दोनों पक्षों के लोग पितृसत्ता की बात आते ही पिता को लेकर बहस करने लगते है जबकि यह लड़ाई पिता या पुरुष के साथ कम और उस सोच के साथ ज्यादा है जो सदियों से समाज की एक परम्परा बनी हुई है।

परिवर्तन की यह लड़ाई वास्तव मे सत्ता परिवर्तन से नहीं बल्कि संतुलन स्थापित करने से सफल होगी। यह सुनिश्चित करना होगा कि घर की भाग-दौड़ चाहे जिस भी पक्ष के हाथ मे हो, वह दूसरे की भावनाओं को नज़रंदाज़ न करें। परिवारों से ही समाज का निर्माण होता है। परन्तु परिवारों का निर्माण व्यक्तियों से होता है। और व्यक्तियों के पास मिल-जुल कर रहने के सिवा कोई चारा नहीं है, इसलिए पितृसत्ता को धक्का मारना ही होगा।
राजेश शर्मा
स्नातक (कला)21.11.1983जन्म - अमृतसर (पंजाब)डी-05, आजाद कालोनी, बुद्ध विहार, दिल्लीसंपर्क : 09711949635नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् मे सहायक लिपिक के पद पर कार्यरत
9 टिप्पणियाँ
लेख अच्छा है.....कुछ असहमतियाँ भी जायज हैं.......
जवाब देंहटाएंशुक्रिया सुदेश जी
हटाएंशुक्रिया सुदेश जी
हटाएंapki soch bahut gehri he sir ji
जवाब देंहटाएंThe article is touchable
जवाब देंहटाएंsir ji bahut badiya likha he souch bahut gehri he apki
जवाब देंहटाएंशुक्रिया सुदेश जी
हटाएंagreed as the article represented the mind set of Indian society
जवाब देंहटाएंधन्यवाद मंगेश जी।
हटाएं