यूं तो मनीषा के परिचय में काफी चीजें कही जा सकती हैं। वो पेशे से पत्रकार हैं, राइटर हैं, ब्लॉगर हैं, फेसबुक पर स्त्रियों की उभरती हुई सशक्त आवाज हैं, लेकिन इन सबसे ज्यादा और सबसे पहले वह एक आजाद, बेखौफ सपने देखने वाली स्त्री हैं। रोजी-रोटी के लिए पत्रकारिता करती हैं, लेकिन बाकी वक्त खूब किताबें पढ़ती हैं, घूमती हैं, फोटोग्राफी करती हैं और जीती हैं। उनकी जिंदगी एक सिंगल और इंडीपेंडेंट औरत का सफर है, जिसने इलाहाबाद, मुंबई और दिल्ली समेत देश के कई शहरों की खाक छानी है। मनीषा पूरी दुनिया की सैर करना चाहती हैं। मनीषा का परिचय इन दो शब्दों के गिर्द घूमता है - आजाद घुमक्कड़ी और बेखौफ लेखन।
जीवन की छोटी-मामूली बातें
मनीषा पांडेय
ये प्यार जताना, पकड़ना किसी का हाथ, कहना I love you, ये क्यों इतना जरूरी है? जो न कहो तो कुछ फर्क पड़ता है क्या? जो मैं ये न कहूं किसी से या कि कोई मुझसे तो क्या बिगड़ता है? कितनी मामूली बातें? जीवन की ये बहुत छोटी, मामूली बातें, इनसे सचमुच कुछ बदलता है क्या? पता नहीं।लेकिन शायद ये बेहद मामूली सी दिखने वाली बातें ही कई बार बहुत मुश्किल ऊबड़-खाबड़ सी जिंदगी को जीने लायक बनाती हैं।

बेहद छोटी, मामूली बातें।
सोचो तो कितना मुश्किल है ये जीवन। हम सब अपने भीतर उदास बदरंग रौशनियों का एक शहर लिए फिरते हैं। बेमतलब भटकता है मन उस शहर की अंधेरी, संकरी गलियों में। पूरी रात भटकता है, बिना ये जाने कि जाना कहां है। मैं भी अपने भीतर के उस बदरंग रौशनियों वाले शहर में बेमतलब, उदास भटका करती थी। मुंबई के वे दिन जिंदगी के सबसे अकेले दिन थे। हालांकि समूची जिंदगी के बहुत सारे दिन अकेले दिन ही होते हैं। लेकिन वो अकेलापन इतनी भारी थी कि उसका बोझ मैं अकेले नहीं उठा सकती थी। वो छोटी, मामूली बातें ही अपना हाथ आगे बढ़ातीं और बोझ बांट लेतीं।
चर्नी रोड में ऑफिस से बाहर निकलते ही सड़क पार करके समंदर था। दो बस स्टॉप ऑफिस से समान दूरी पर थे। एक हॉस्टल की तरफ और दूसरा समंदर की तरफ। मैं बस का इंतजार करने हमेशा समंदर की तरफ वाले बस स्टॉप पर जाती। वो स्टॉप बहुत प्यारा लगता था, सिर्फ इसलिए क्योंकि वहां से समंदर को देखा जा सकता था। वहां खड़े होकर घंटों इंतजार करना भी नहीं खलता। ऑफिस बहुत उदास सा था और जीवन बेहद अकेला। बस का इंतजार करते हुए सिर्फ कुछ क्षण समंदर का साथ मेरे चेहरे पर एक मुस्कान ला सकता था।
भारतीय विद्या भवन में ही नीचे सितार की क्लासेज होती थीं। दफ्तर में बैठी दोपहरी बहुत बोझिल होती। लगता था कहीं भाग जाऊं। बस कहीं भी निकल जाऊं। दिन भर फोन की घंटी का इंतजार होता। किसी की आवाज का, एक मेल का। दफ्तर में आने वाली डाक का। घंटी नहीं बजती थी क्योंकि उसे बजना नहीं होता था। चिट्ठी नहीं आती, क्योंकि उसे आना नहीं होता था। शाम तक उदासी दोहरी हो जाती। मैं हॉस्टल लौटने के बजाय सेकेंड फ्लोर पर सितार की क्लास में जाकर बैठ जाती। घंटों चुपचाप बैठी रहती। वहां कई लड़के-लड़कियां एक साथ रियाज कर रहे होते थे। सितार के तारों पर दौड़ती-फिसलती उंगलियों से ऐसे सुर उठते, हवाओं में ऐसा रंग बहता कि उदासी के सब धुंधलके उसमें धुल जाते। लगता कि सितार के तारों से बहकर कोई नदी मेरी ओर चली आती थी। उसका एक-एक सुर मेरी उंगलियां थामकर कहता था, क्यों हो इतनी उदास। देखो न, दुनिया कितनी सुंदर है।

बस में कोई 16-17 बरस की चहकती हुई सी लड़की चढ़ती। खुशी और उमंग से भरी, किसी परीकथा कि फिरनी जैसी, मोबाइल पर बेसिर-पैर की बातें करती। उसे देखकर मैं खुश हो जाती थी। कोई प्रेमी जोड़ा, जो बस में बैठे सहयात्रियों की तनिक भी परवाह किए बगैर अपनी बेख्याली में गुम होता, मेरे भीतर उम्मीद जगाता था। दुनिया सचमुच सुंदर है।
हॉस्टल लौटती तो मेरे कमरे के नीचे सीढि़यों पर जानू मेरा इंतजार करती मिलती। जानू एक नन्ही सी बिल्ली थी। उसका ये नाम मैंने ही रखा था। कमरे का ताला खोलने से पहले उसे गोदी में लेकर प्यार करना होता था, वरना वो नाराज हो जाती। मेरी गोदी में बैठकर मेरे कुर्ते को दांत से पकड़ती, हथेलियां चाटती, मैं फ्रेश होने बाथरूम में जाती तो पीछे-पीछे चली आती। जब तक बाहर न निकलूं, दरवाजे पर ही बैठी रहती। इतनी शिद्दत से कोई मेरा इंतजार नहीं करता था। इस इतने बड़े शहर में, जहां हर जगह लोग किसी न किसी का इंतजार करते दिखते थे, मेरा इंतजार कोई नहीं करता था, जानू के अलावा। उससे दोस्ती होने के बाद मुझे हॉस्टल लौटने की जल्दी रहने लगी थी। वहां कोई था, जिसे मेरा इंतजार था।
हॉस्टल की बालकनी में आम के पेड़ का घना झुरमुट था। बालकनी की रेलिंग पर अक्सर एक गिलहरी आती-जाती। किसी अकेली सुबह को वो पेड़ और वो गिलहरी मुझे अपने होने के एहसास से भर सकते थे।
वो शहर बहुत चमकीला था, लेकिन उसकी हर चमक से लोगों के दिलों के अंधेरे और गाढ़े हो जाते थे। एक अजीब सी आइरनी है। मैं मुंबई से अथाह प्रेम और उससे भी ज्यादा घृणा एक साथ करती रही हूं। रात के समय Marine Drive पर बैठी होती तो एक ओर अछोर समंदर और उस पर उतरती घनी रात होती तो दूरी ओर आलीशान पांच सितारा होटलों और इमारतों से बह-बहकर आती रौशनी। मैं रौशनी की ओर पीठ करके समंदर पर उतरते अंधेरे को देखती। वो अंधेरा उम्मीद जगाता था। मैं समंदर ही लहरों से कहती, दूर क्षितिज पर टंके सितारों से कहती, समंदर में कहीं चले जा रहे जहाज से कहती और दरअसल अपने आप से कहती, ‘इन रंगीनियों के फेर में मत पड़ना। तुम हो तो सब सुंदर है, ये जहां सुंदर है।’ घंटों इस तरह अपने आप से बातें करने के बाद जब मैं हॉस्टल वापस लौटती तो एक नई पहाड़ी नदी मेरे भीतर बह रही होती थी। मैं शब्दों की छोटी-छोटी नाव उस नदी में तैराती, हॉस्टल लौटकर कविताएं लिखती।
हॉस्टल के कमरे में भी ऐसी कई छोटी, मामूली चीजें थीं, जो बुझते हुए मन को दुनिया की हवाओं से आड़ देती थीं। किसी दोस्त का इलाहाबाद से आया कोई खत, पद्मा दीदी का भेजा बर्थडे कार्ड, मेरी डायरी के वो पन्ने, जो मैंने चहक वाले दिनों में लिखे थे, नेरूदा की प्रेम कविताएं (न मेरी जिंदगी में प्रेम था और न नेरुदा ने वो कविताएं मेरे लिए लिखी थीं, फिर भी उन्हें पढ़ना प्रेम की उम्मीद जगाता था), एक पुरानी टेलीफोन डायरी, जिसमें इलाहाबाद के वे पुराने नंबर और पते थे, जो अब बदल चुके थे, जिन पर भेजा कोई खत अब अपने ठिकाने तक नहीं पहुंच सकता था, पुरानी चिट्ठियां जो मैंने लिखीं और जो मुझे लिखी गईं। अजीब शौक है। जब भी मैं उदास होती हूं तो वो पुरानी चिट्ठियां पढ़ती हूं। यकीन नहीं होता, मेरी ही जिंदगी के चित्र हैं। ये पंक्तियां मुझे ही लिखी गई थीं क्या ? पुराने फोटो एलबम। मां-पापा के बचपन की तस्वीरें। मेरे बचपन की तस्वीरें। एक पुराना बेढ़ब कटिंग और तुरपाई वाला कुर्ता, जो मैने अपने हाथों से सिला था। जर्मेन ग्रियर की वो किताब, जो मैंने बीए फर्स्ट इयर में ट्यूशन की अपनी पहली कमाई से खरीदी थी।
एक पेन और भूरी जिल्द वाली वो डायरी, जो मैं उसके घर से उठा लाई थी और क्योंकि उसे छूकर मुझे लगता कि वो है मेरे पास। ये सिर्फ दिल के बहलाने का एक ख्याल था, जबकि जानती तो मैं भी थी कि दूर-दूर तक कहीं नहीं था वो। वो तमाम लोग, जो जा चुके थे, लेकिन उनसे जुड़ी कुछ चीजें बची रह गई थीं। बेहद छोटी, मामूली चीजें, लेकिन उन्हीं मामूली चीजों से मिलकर मैं बनती थी, मेरा जीवन बनता था।
ये छोटी, मामूली चीजें हमेशा कहतीं, ‘ना जीवन अब भी संभावना है, प्रेम अब भी संभावना है और हमेशा रहेगी। दुख और टूटन के सबसे बीहड़ दिनों में भी हम सब तुम्हारे कमरे में ऐसे ही रहेंगे तुम्हारे साथ।’
‘प्रेम की उम्मीद रहेगी तुम्हारे साथ।’
मनीषा पांडेय
संपर्क : manishafm@gmail.com
9 टिप्पणियाँ
दृश्यों की रोचकता में नयापन ढूंढ़ता मन का भटकना अच्छा लगता है।
जवाब देंहटाएंbahut khoob, manisha dil se likhti hain aur unki baat dil tak jaati hai
जवाब देंहटाएंइस बिंदास लड़की ( मनीषा ) को तो पढने से ही ताकत महसूस होने लगती है !
जवाब देंहटाएंअनुपमा तिवाड़ी
छोटी छोटी बातों को और छोटी मोटी चीजों को अक्सर हम भूल जाते हैं. अच्छा लिखा है.
जवाब देंहटाएंbadhai
जवाब देंहटाएंबधाई मनीषा जी .....प्रेरणादायी लेख के लिए
Wonderful. World is what we perceive and Exp.
जवाब देंहटाएंwowwwwww.............nice.......
जवाब देंहटाएंसुंदर लेख
जवाब देंहटाएंजीवन न जाने कितनी छोटी-छोटी बातों से मिलकर बना है , जैसे बूंदों से सागर ...ये बातें छोटी होते हुए भी कितनी महवपूर्ण हो जातीं है | ऐसे ही अनेकों छोटी - छोटी बातों से मिलकर बना मनीषा जी का सुन्दर लेख पढवाने के लिए शुक्रिया शंब्दंकन ...वंदना बाजपेयी
जवाब देंहटाएं