'शब्दांकन' के पाठको के लिए एक शुभ समाचार. 'शब्दांकन' में ममता कालियाजी की कहानी ''खुशियों की होम डिलिवरी'' का धारावाहिक प्रकाशन हो रहा है और हमें उत्साहवर्धक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. 'शब्दांकन' पाठकों से यह समाचार साझा करते हुए हमें हर्ष का अनुभव हो रहा है कि
इस पुरुस्कार में उन्हें - 4 लाख रूपये नगद, शाल, श्रीफल व प्रशस्ति-पत्र से नवाज़ा जायेगा.
शब्दांकन परिवार ममता कालियाजी को हार्दिक बधाई देता है. वह अनवरत लिखती रहें, इसी कामना के साथ.
भरत तिवारी
31-10-2014
ममता कालियाजी को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के प्रतिष्ठित 'लोहिया साहित्य सम्मान' 2013 से अलंकृत किये जाने की घोषणा हुई है.

इस पुरुस्कार में उन्हें - 4 लाख रूपये नगद, शाल, श्रीफल व प्रशस्ति-पत्र से नवाज़ा जायेगा.
शब्दांकन परिवार ममता कालियाजी को हार्दिक बधाई देता है. वह अनवरत लिखती रहें, इसी कामना के साथ.
भरत तिवारी
31-10-2014
0 टिप्पणियाँ