महेन्द्र भीष्म अनछुए विषयों को छू रहे हैं - प्रो. राजेन्द्र कुमार

कहानी

आपबीती 

महेन्द्र भीष्म


साइकिल का पिछला टायर पंचर हो चुका था । वह अब क्या करे ? इतनी देर रात गये पंचर बनाने वाले की दुकान का खुला होना नामुमकिन था । वह वापस पुस्तक मेले के उस स्टाल में जा पहुंचा, जहां से कुछ देर पहले वह अपनी बिकी हुई किताबों का हिस्सा स्टाल मालिक से प्राप्त कर साइकिल स्टैंड पर आया था । स्टाल का व अपना कमीशन काट कर कुल जमा एक सौ साठ रुपये, उसकी खाली जेब में पहुंचाए थे । स्टाल बंद होने जा रहा था । मालिक ने बिना किसी हुज्जत के साइकिल स्टाल में पीछे बने तम्बू में रखने के लिए नौकर से कह दिया । उसे साइकिल में चेन व ताला लगाते देख नौकर अपनी खींसें निपोरते उसे अजूबे की तरह देखते मुस्करा रहा था, जैसे कह रहा हो, कैसी विडम्बना है इन साहित्यकारों के साथ । इन बेचारों की लिखीं किताबें उसका सेठ बेचकर अपनी तोंद बढ़ाए जा रहा है और कार में चलता है, दूसरी ओर ये सरस्वती पुत्र रायल्टी के चन्द पैसों से अपना घर–बार और पुरानी साइकिल चलाते हैं ।

 नौकर की मन:स्थिति भांपते उसे पलभर भी नहीं लगा ।

कथाकार महेन्द्र भीष्म के कहानी संग्रह ’लाल डोरा और अन्य कहानियाँ’ का लोकार्पण एवं परिचर्चा


इलाहाबाद में 6 नवम्बर, 2014 को 7वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले में प्रो. राजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सामयिक प्रकाशन, नई दिल्ली से प्रकाशित कथाकार महेन्द्र भीष्म के कहानी संग्रह ’लाल डोरा और अन्य कहानियाँ’ का लोकार्पण व परिचर्चा संपन्न हुई।  मुख्य वक्ता प्रकाश मिश्र ने अपने वक्तव्य में महेन्द्र भीष्म को मैंने उनकी कृतियों से जाना है। महेन्द्र भीष्म समाज के अछूते वर्ग को केन्द्रित करते हुए अपनी रचनाएं गढ़ते हैं। मुख्य अतिथि डॉ. अनिल मिश्र के अनुसार कथाकार महेन्द्र भीष्म संवेदनशील कथाकार है जिनकी कहानियाँ पाठक को पढ़ा ले जाने का माद्दा रखती हैं।  हेल्प यू ट्रस्ट के प्रमुख न्यासी हर्ष अग्रवाल ने महेन्द्र भीष्म के उपन्यास ’किन्नर कथा’ का जिक्र करते हुए कहा कि इस उपन्यास ने किन्नरों के प्रति लोगों का नजरिया बदल दिया। कथा संग्रह ’लाल डोरा’ की कहानियाँ चमत्कृत करती हैं और मुंशी प्रेमचन्द की कहानियों की याद दिला जाती हैं।  रेवान्त की संपादिका अनीता श्रीवास्तव ने ’लाल डोरा’ में संग्रहीत कहानियों को केन्द्र में लेते हुए कहा कि ’सामाजिक यथार्थवाद की बुनियाद पर टिकी महेन्द्र भीष्म की कहानियाँ जीवन के अनेक मोड़, अनेक उतार चढ़ाव के ग्राफ को दर्शाती हुई संवेदना को प्रगाढ़ करती हैं।’ प्रकृति के समीप होते हुए भी भीष्म की कहानियाँ भाषा और शिल्प की दृष्टि से कसी हुई हैं।  महेन्द्र भीष्म ने अपनी रचनाधर्मिता पर बोलते हुए कहा कि लेखन मेरे लिए जहाँ सामाजिक प्रतिबद्धता है वहीं लिखना मेरे लिए ठीक वैसे ही है जैसे जिन्दा रहने के लिए साँस लेना।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. राजेन्द्र कुमार ने कहा कि कहानी की विषय-वस्तु के क्षेत्र में महेन्द्र भीष्म काफी समृद्धिशाली हैं।  लेखक को बधाई देते हुए उन्होंने आगे कहा कि कथाकार महेन्द्र भीष्म से साहित्य जगत को बहुत उम्मीदें हैं। अच्छी बात यह है कि वे अनछुए विषयों को छू रहे हैं और अच्छा लिख रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन संजय पुरुषार्थी ने किया।

महेन्द्र भीष्म - संयुक्त रजिस्ट्रार, प्रधान पीठ सचिव उच्च न्यायालय इलाहाबाद, लखनऊ पीठ लखनऊ
संपर्क+Mahendra Bhishma
ईमेल: mahendrabhishma@gmail.com
मोबाईल: +91-8004905043, +91-9455121443

 स्वयं से खिसियाया सा वह पुस्तक मेले से बाहर मुख्य सड़क पर अपना थैला कन्धे पर लटकाए आ गया । लोग अपने–अपने निजी साधनों से अपने–अपने घरों को लौट रहे थे । रिक्शे वाले जो उसकी ओर देख ही नहीं रहे थे, उसके पूछने पर बेरुखी से बोले, ‘‘रिक्शा खाली नहीं है’’ जैसे वे उसे जानते हों । ‘टुटल्ली–सी साइकिल पर झोला लटकाए घूमने वाला ये फक्कड़ लेखक भला रिक्शे की सवारी करेगा, अरे रिक्शे की सवारी करने वाले दूसरे किस्म के लोग होते हैं, उस जैसे नहीं जो किराया पूछने और तय करने में वक्त बरबाद करते हैं ।’

 उसने रिक्शे वालों की समवेत इच्छा जान हिम्मतकर कहा भी, ‘भाई! जो किराया बने, ले लेना ।’ पर वहां खड़े तीनों–चारों रिक्शे वालों ने उसे तवज्जो नहीं दी और मेला मैदान से आ रही किसी अच्छी सवारी की ओर ध्यान लगा लिया । मन मारकर उसने घर पैदल जाने की ठान ली जो मेला मैदान से पांच किलोमीटर दूरी पर था । उसने रिस्ट वाच पर दृष्टि दौड़ाई, रात के ग्यारह बजने को थे । पैदल चलने पर पूरे बारह बजेंगे उसे घर पहुंचते । पैदल चलना उसके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी । अक्सर वह पैदल ही तो चलता रहता था, परन्तु इस समय रात में दिनभर का हारा–थका शरीर आराम से घर पहुंचना चाहता था जिसके लिए वह पन्द्रह रुपये तक रिक्शे वाले को देने को तैयार था । चलो जो होता है, अच्छा ही होता है, नाहक पन्द्रह रुपयों का खून होता, इतने में तो एक किलो आटा खरीदा जा सकता है, इस आकाश छूती महंगाई में । ऐसा ही कुछ सोचते वह पैदल ही चल दिया अपने घर की ओर ।

 मुख्य सड़क होने के कारण कारों की कतार उसके समानान्तर चल रही थी । सहरागंज मॉल के पास वाहनों की संख्या कुछ अधिक हो गयी थी ।

 फुटपाथ के पास उड़ रही धूल व गाड़ियों से निकल रहे धुएं से खुद को बचाने के लिए उसने गले में सदैव शंकर जी के सांप की तरह लिपटी स्वाफी से अपना नाक–मुंह ढांप लिया ।

 बीवी की दवा और बेटे की स्लेट वह नहीं ले पाया था । कल जरूर ले लेगा । इस संकल्प के साथ वह तेज कदमों से अपने रास्ते बढ़ा चला जा रहा था कि करीब एक फर्लांग आगे एक रिक्शे वाले को ठोकर मारती कार तेजी से उसके पास से गुजर गयी । कुछ लोग उस रिक्शे के पास पहुंचे, वह भी लगभग भागते हुए दुर्घटनास्थल तक पहुंचा । रिक्शे वाले को सड़क के पास बिल्डिंग के गार्ड ने उठाकर बैठा दिया था । रिक्शा चालक के सिर व पैर में चोट आई थी । दोनों जगहों से खून निकलकर फैल गया था ।

 कुछ ही पलों में तमाशा–सा देखने वाले चन्द लोग अपने–अपने रास्ते बढ़ गये । उसने अपनी स्वाफी से रिक्शा चालक के चोटिल सिर को लपेटकर बहता खून बंद किया । दाहिने पैर के पास कोई नुकीली चीज गड़ गयी थी जिससे खून निकल रहा था और उसे चलने में दिक्कत कर रहा था । शायद पैर में मोच भी आई थी या फिर फ्रैक्चर हुआ था ।

 रिक्शा चालक कराहते हुए बोला, ‘‘बाबूजी बच्चे घर में भूखे हैं, हे भगवान! क्या हो गया ?’’ वह अपने घाव से ज्यादा अपने टूटे रिक्शे को देख दु:खी हो रहा था जिसका सीधा सम्बन्ध उसकी रोजी–रोटी से जुड़ा था । शारीरिक कष्ट–दर्द से अधिक उसे अपने बच्चों की चिन्ता थी । संवेदनशील लेखक को यकायक अपने बच्चों की याद आई, साथ में बीमार पत्नी की दवा और बेटे की स्लेट भी । टूटा रिक्शा बिल्डिंग के गार्ड के हवाले कर एक खाली रिक्शा वाले को रोक वह स्वयं उस घायल रिक्शा चालक को अपने साथ लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल की इमरजेंसी में आ गया । आनन–फानन में उस रिक्शा चालक की चिकित्सा शुरू हो गयी । उसे टिटनेस का इंजेक्शन लगाया गया । सिर व पैर में दवा लगाकर पट्टी की गयी । गनीमत कि उसके पैर में फ्रैक्चर नहीं हुआ था । मोच आई थी । कराहता रिक्शा चालक अपने भूखे बच्चों को यादकर बार–बार रुआंसा हो जा रहा था ।

 लेखक का मन बराबर उस कार चालक के लिए लानत भेज रहा था जो उस बेचारे के रिक्शे को ठोकर मार भाग निकला था । कम से कम रिक्शा की मरम्मत व उस गरीब को इलाज के वास्ते कुछ पैसा तो दे दिया होता । आधे घंटे बाद रिक्शा चालक को छुट्टी मिल गयी । रिक्शा चालक की आंखों में लेखक के प्रति कृतज्ञता झलक रही थी । लेखक को कुछ समय पूर्व के वे रिक्शे वाले याद आ गये जिन्होंने उसे अपने रिक्शे में नहीं बैठाया था । ‘‘बाबूजी! आप देवता हैं मुझे यहां ले आए–––दो दिन से बुखार में रहने के बाद रिक्शा निकाला था । पहली सवारी मिली थी । वह भी बिना कुछ दिए भाग गई, बच्चे भूखे हैं ।’’

 लेखक ने उसके कथनों में सत्यता देखी । दूसरों को समझना, परखना तो लेखक का धन्धा है ।

 रिक्शा चालक का शरीर उसे गरम लग रहा था ।

 ‘‘बुखार तो तुम्हें अब भी है शायद ।’’ लेखक ने उसका बदन छूते कहा । ‘पैरासिटामाल दी है, टाइम से खाना, बुखार उतर जाएगा ।’’ पास से गुजरते कम्पाउंडर ने रिक्शा चालक की कलाई एक पल के लिए पकड़ी और परे झटक दी ।

 लेखक ने अपने कुर्ते की जेब में हाथ डाला, एक सौ का नोट घायल रिक्शा चालक के हाथ पर रख दिया और दस रुपये उस रिक्शेवाले को दिए जो उन्हें लेकर आया था, ‘‘लो भैया बच्चों के लिए कुछ खरीद लेना और अस्पताल आकर अपना इलाज कराते रहना । यहां दवा और इलाज दोनों मुफ्त हैं ।’’

 रिक्शा चालक ने लेखक के पैर छू लिए । उसकी आंखें नम हो आर्इं । हृदय से दुआ देते वह कुछ कह रहा था जिसे अनमना–सा करता लेखक ‘‘ठीक है, ठीक है, अपना ध्यान रखना भाई ।’’ कहता अस्पताल से बाहर खुली दवा की दुकान की ओर बढ़ गया, जहां से वह शेष बचे पचास रुपये से अपनी धर्मपत्नी की दवा खरीद सकता था ।
- x -

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ये पढ़ी हैं आपने?

Hindi Story आय विल कॉल यू! — मोबाइल फोन, सेक्स और रूपा सिंह की हिंदी कहानी
गिरिराज किशोर : स्मृतियां और अवदान — रवीन्द्र त्रिपाठी
कोरोना से पहले भी संक्रामक बीमारी से जूझी है ब्रिटिश दिल्ली —  नलिन चौहान
 प्रेमचंद के फटे जूते — हरिशंकर परसाई Premchand ke phate joote hindi premchand ki kahani
ऐ लड़की: एक बुजुर्ग पर आधुनिकतम स्त्री की कहानी — कविता
ज़ेहाल-ए-मिस्कीं मकुन तग़ाफ़ुल Zehaal-e-miskeen makun taghaful زحالِ مسکیں مکن تغافل
ईदगाह: मुंशी प्रेमचंद की अमर कहानी | Idgah by Munshi Premchand for Eid 2025
मन्नू भंडारी: कहानी - एक कहानी यह भी (आत्मकथ्य)  Manu Bhandari - Hindi Kahani - Atmakathy
अखिलेश की कहानी 'अँधेरा' | Hindi Kahani 'Andhera' by Akhilesh
समीक्षा: अँधेरा : सांप्रदायिक दंगे का ब्लैकआउट - विनोद तिवारी | Review of writer Akhilesh's Hindi story by Vinod Tiwari