head advt

मंगलवार को होगी रवीन्द्र कालिया की प्रार्थना सभा!


मंगलवार को होगी रवीन्द्र कालिया की प्रार्थना सभा

रवीन्द्र कालिया की स्मृति में प्रार्थना सभा

हिंदी के प्रख्यात कथाकार और भारतीय ज्ञानपीठ के पूर्व निदेशक रवीन्द्र कालिया का आज यहां लोदी रोड स्थित विद्युत शव दाह गृह में  अंतिम संस्कार कर दिया गया। रवींद्र कालिया ने गंगा राम सिटी अस्पताल में कल अंतिम सांस ली। वह 77 वर्ष के थे।

रवींद्र कालिया की अस्थियां इलाहाबाद के संगम में प्रवाहित की जाएंगी 

और

मंगलवार 12 जनवरी को 
रवीन्द्र कालिया की स्मृति में 
अपराह्न 3-4  बजे 
चिन्मय मिशन, लोधी रोड, (निकट इंडिया इंटरनेशनल सेंटर)   
(निकटतम मेट्रो : जोरबाग और जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम
में एक प्रार्थना सभा रखी गयी है
(गूगल मैप लिंक)


रवींद्र कालिया के अंतिम संस्कार में पत्नी ममता कालिया
रवींद्र कालिया के अंतिम संस्कार में पत्नी ममता कालिया, बेटे-बहू अनिरुद्ध कालिया-प्रज्ञा कालिया, मनु कालिया और हिंदी साहित्य व पत्रकारिता की दुनिया से अखिलेश जैन (ज्ञानपीठ  प्रबंध न्यासी), अजय तिवारी (आलोचक), अशोक चक्रधर (कवि एवं लेखक), अशोक वाजपेयी (प्रसिद्ध कवि आलोचक), ओम थानवी (पूर्व संपादक जनसत्ता), गिरीश्वर मिश्र  ( कुलपति, महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय), चित्रा मुद्गल (वरिष्ठ कथालेखिका), दिनेश शुक्ल (निदेशक इफ्फको), दिविक रमेश (कवि एवं बाल-साहित्यकार), निर्मला जैन (वरिष्ठ आलोचक), पुरुषोत्तम अग्रवाल (लेखक आलोचक), प्रताप सोमवंशी (संपादक, हिंदुस्तान), प्रदीप सौरभ (लेखक), बलदेव वंशी (साहित्यकार), बृजेंद्र त्रिपाठी (पूर्व संपादक समकालीन भारतीय साहित्य), भारत भारद्वाज (वरिष्ठ साहित्यकार), मीरा सीकरी (कहानीकार), रचना यादव (निदेशक, हंस), राजीव कुमार शुक्ल  (उपनिदेशक आल इंडिया रेडिओ), रामशरण जोशी (पत्रकार व समाजविज्ञानी), लक्ष्मीशंकर वाजपेयी (प्रसिद्ध कवि ग़ज़लकार, पूर्व उपनिदेशक आल इंडिया रेडिओ), लीलाधर मंडलोई (ज्ञानपीठ निदेशक), विभूति नारायण राय (आईपीएस, साहित्यकार, पूर्व कुलपति, महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय), विश्वनाथ त्रिपाठी (वरिष्ठ आलोचक), सूरज प्रकाश (कहानीकार), हरी नारायण (संपादक कथादेश) के अलावा अशोक मिश्र (संपादक, बहुवचन ), पंकज राग (सुप्रसिद्ध कवि), राकेश पांडे ( संपादक, प्रवासी संसार), साधना अग्रवाल , सुमन केसरी (कवयित्री), हीरालाल नागर, अरुण माहेश्वरी (वाणी प्रकाशन), महेश भारद्वाज (सामयिक प्रकाशन) आदि तथा युवावर्ग से अजय नावरिया, अनुज, उमा शंकर चौधरी, जितेन्द्र श्रीवास्तव, ज्योति चावला, भरत तिवारी, भूमिका द्विवेदी, मनीष चौधरी, रविकांत, वाजिदा खान, शशिभूषण द्विवेदी, शिवेन्द्र कुमार सिंह, सीमा शर्मा, हरे प्रकाश उपाध्याय आदि मौजूद थे.



००००००००००००००००


गलत
आपकी सदस्यता सफल हो गई है.

शब्दांकन को अपनी ईमेल / व्हाट्सऐप पर पढ़ने के लिए जुड़ें 

The WHATSAPP field must contain between 6 and 19 digits and include the country code without using +/0 (e.g. 1xxxxxxxxxx for the United States)
?