28 अगस्त
राजेन्द्र यादव का जन्मदिन
इसी दिन उनके द्वारा शुरू किए गए 'हंस कथा-सम्मान'
जिसे अब उनकी स्मृति में
"राजेन्द्र यादव हंस कथा-सम्मान"
कहा जाता है,
प्रदान किया जाता है।
इस वर्ष यह सम्मान संयुक्त रूप से
योगिता यादव
और
पंकज सुबीर
को दिया जा रहा है
इससे पहले यह सम्मान
किरण सिंह,
टेकचन्द,
आकांक्षा पारे,
प्रकृति करगेती
की कहानियों को दिया गया है
यह समारोह
28 अगस्त 2016
शाम साढ़े पांच बजे से
इंडिया इंटरनेशनल एनेक्सी*
लेक्चर हॉल नं 1
में आयोजित होगा
आप सब सादर आमन्त्रित हैं
*Nearest Metros: Jor Bagh & JNL Stadium
००००००००००००००००
0 टिप्पणियाँ