
इरा का पहला कहानी संग्रह
इरा टाक की कहानियां आदि आप शब्दांकन पर पढ़ते रहे हैं और आज यह ख़बर आप सबसे साझा किये जाने पर ख़ुश हूँ कि उनकी कहानियों का पहला कहानी संग्रह "रात पहेली" प्रकाशित हुआ है और इसका विमोचन दस जनवरी को 2017 को विश्व पुस्तक मेले में हो रहा है. बधाई मित्र.
इरा की किताब खरीदना नहीं भूलियेगा और विमोचन में आइये, चाय-समोसे के साथ साहित्यिक-गपशप की जाएगी.
रात पहेली
प्रकाशन भारत पुस्तक भण्डार
कहानियां
- दिखावा लाइव,
- ख़ोज,
- लव डांवाडोल,
- रात पहेली,
- फैसला,
- चाँद पास है और
- पताका
मूलत: जयपुर की रहने वाली इरा टाक देश विदेश में विख्यात चित्रकार हैं, आजकल मुम्बई में रहती हैं, पेंटिंग, लेखन और फिल्ममेकिंग कर रही हैं। रात पहेली उनकी तीसरी किताब है। इससे पहले उनके दो कविता संग्रह प्रकाशित चर्चित रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ