लंठई का अंत एकदिन होता ही है — रवीश कुमार @ravishndtv


तूफान मचाने की राजनीति का एक ही मकसद है कि किसी तरह हिन्दू मुस्लिम गोलबंदी करो और वो गोलबंदी एक पार्टी के हक में करो

ravish kumar with students photo: bharat tiwari
Ravish Kumar with students

डियर ट्रोल, मेरा पीछा कर कुछ नहीं मिलेगा

रवीश कुमार


ट्रोल लगता है कि नोटबंदी के कारण पेमेंट के इंतज़ार में घर बैठ गए हैं। आईटी सेल वालों को लगता है कि गूगल सर्च से कुछ मिल ही नहीं रहा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडिया टुडे, आजतक, भास्कर, पत्रिका इन सबमें वो ख़बर छपी है लेकिन कोई भी लिंक निकाल कर मुझे गाली नहीं दे रहा है कि आप इसे कवर क्यों नहीं करते हैं। आप बिक गए हैं। ये नहीं कह रहा है कि मैं मोदी विरोधी हूं। अगर मुझे निष्पक्षता साबित करनी हो तो इन्हें प्राइम टाइम में दिखाओ। मैसेज डिलिट करता हूं फिर मैसेज आ जाता है। दो दिनों से कोई ट्रोल मेरा पीछा नहीं कर रहा है। मैं आम तौर पर ऐसी बातों को नज़रअंदाज़ करता हूं।
यह तर्क ही बेतुका है कि सारी ख़बरों की रिपोर्टिंग मैं ही करूंगा तभी जाकर निष्पक्षता या पत्रकारिता साबित होगी। 
ऐसा करने वालों का मतलब पत्रकारिता से कम होता है। वे कभी उन सरकारों और कारपोरेट के ख़िलाफ़ ट्रोल नहीं करते हैं जिन्होंने पत्रकारिता का गला घोंट कर पार्टियों का चंपू बना रखा है। ऐसे बहुत से मसले आए जिन पर मैंने लिखना ठीक नहीं समझा। दूसरों ने अच्छा लिखा या मैं कहीं और व्यस्त रहा। नेता और समर्थक चाहे जितने लंठ हो जाएं, एक दिन लंठई का अंत होता ही है। ऐतिहासिक प्रक्रिया यही कहती है।
एक दौर था जब बंदूक लेकर नेताओं के चंपू लहराते थे। हर दल के लंठ समर्थकों को समय के साथ बिलाते देखा है।


ध्रुव सक्सेना, मनीष गांधी, मोहित अग्रवाल, बलराम पटेल, ब्रजेश पटेल, राजीव पटेल, कुश पंडित, जितेंद्र ठाकुर, रितेश खुल्लर, जितेंद्र सिंह यादव, त्रिलोक सिंह। ये सारे नाम है उन लोगों को जिन्हें मध्य प्रदेश के एंटी टेरर स्कॉड ने पाकिस्तानी की ख़ुफ़िया एजेंसी के लिए काम करने के आरोप में पकड़ा है। गनीमत है कि इनमें से कोई जेएनयू का नहीं है और न ही मुसलमान है वर्ना आज मीडिया में तूफान मच रहा होता और इसके बहाने यूपी के बड़े वाले वोट बैंक को एकजुट होने के लिए ललकारा जाता।
ध्रुव सक्सेना

अगर इन नामों की जगह मुस्लिम नाम होते तो मीडिया में हंगामा मच रहा होता। 
ट्रोल सारा काम छोड़ कर बवाल मचा चुके होते। तूफान मचाने की राजनीति का एक ही मकसद है कि किसी तरह हिन्दू मुस्लिम गोलबंदी करो और वो गोलबंदी एक पार्टी के हक में करो। जहां कहीं दंगा हो, वहां से ऐसा कोई किस्सा चुन लो और फिर सोशल मीडिया से लेकर मीडिया में हंगामा करो, सवाल पूछो कि फलां कहां हैं, वो चुप क्यों हैं। अपनी सरकारों से नहीं पूछेंगे, दो चार पत्रकार से पूछकर ये बराबरी और इंसाफ मांगते हैं। एकाध ट्वीट अपने मंत्री को ही कर देते कि आप क्यों नहीं बोल रहे हैं। जांच क्यों नहीं हो रही है। आए दिन यही होता रहता है।

मेरी राय में इन सभी को शक और प्राथकिम साक्ष्यों के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है। आरोप पत्र दायर होने बाकी हैं और साबित होना। इसलिए अभी इनके साथ वैसा न हो जो आमिर के साथ हुआ। 
आमिर जैसे नौजवानों को महज़ आरोप के चलते बीस बीस साल जेल में रहना पड़ा, उनकी ज़िंदगी तबाह हो गई।
किसी हिन्दू की हो या किसी मुस्लिम की, आतंकवाद के आरोप में हर गिरफ्तारी से दिल धड़का है कि कहीं दोष साबित से पहले इनका मीडिया ट्रायल न हो जाए। 
आतंकवादी न बना दिया जाए। मीडिया की ख़बरों में भोपाल का ध्रुव सक्सेना भाजपा आईटी सेल का ज़िला संयोजक बताया जा रहा हैमैं ध्रुव सक्सेना के दोष साबित होने तक निर्दोष होने के अधिकार की रक्षा करूंगा ताकि आमिर जैसे निर्दोष जवानों को इस तरह के मीडिया ट्रायल से तबाही न देखनी पड़े। आतंकवादी पहचान के साथ जीना न पड़े।
तमाम आईटी सेल वालों को समझ लेना चाहिए कि दोष साबित होने तक उनके निर्दोष होने की रक्षा भी मैं ही करूंगा। 

इतना बचाव उस पार्टी के लोग भी ध्रुव सक्सेना का नहीं कर पाएंगे जिसके लिए उसने दूसरों के खिलाफ न जाने क्या क्या प्रोपेगैंडा किया होगा। जिन्हें आरोप और दोष साबित में फर्क नहीं पता है।

बहरहाल, आतंकवाद विरोधी सेल ने जिन 11 लड़कों पर पकड़ा है उन पर कथित रूप से आईएसआई के लिए भारतीय सेना की जासूसी करने का आरोप है। बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बातचीत के लिए टेलिफोन एक्सचेंज चलाते हैं और टेलिकॉम कंपनियों को नुकसान पहुंचाते हैं। इनके पास से 40 सिम बाक्स बरामद हुए हैं। 3000 सिम कार्ड मिले हैं। इनमें से एक बीजेपी नेता का भाई है। इन पर देश के ख़िलाफ़ युद्ध भड़काने का आरोप है।
मध्य प्रदेश के एंटी टेरर स्कावड के मुखिया संजीव शामी ने कहा है कि ये लोग जासूसी और मनी लौंड्रिंग कर रहे थे। इन लोगों ने टेलिकाम डिपार्टमेंट का भी भारी नुकसान किया है क्योंकि ये समानांतर टेलिफोन एक्सचेंज चला रहे थे। सेना का अफसर बनकर जम्मू कश्मीर में तैनात अफ़सरों को फोन कर जानकारी लेते थे। लड़कों के ताल्कुल सतविंदर सिंह और दादु नाम के किसी आतंकवादी से बताये जाते हैं जिन्हें पिछले साल गिरफ्तार किया गया था।
सोशल मीडिया पर किसी ध्रुव सक्सेना की तस्वीर चल रही है जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के पीछे मंचों पर खड़ा है। भाजपा का टीशर्ट पहना है। किसी की भी तस्वीर किसी के साथ हो सकती है।
मैं तो रोज़ पचासों लोगों के साथ तस्वीर खींचाता हूं। मुझे क्या पता किस तस्वीर में कौन है। मगर ये चलन भी दक्षिणपंथी ट्रोल का चलाया हुआ है कि किसी की तस्वीर निकालो, लाल रंग से घेर दो और फिर उसे आतंकवादी बताकर व्हाट्सअप में फैला दो। 
इसलिए शिवराज सिंह चौहान या कैलाश विजयवर्गीय के साथ ध्रुव सक्सेना की तस्वीर को लेकर भ्रम नहीं फैलाना चाहिए। अगर ये दोनों चाहें तो अपने रिश्तों को स्पष्ट कर सकते हैं और ध्रुव सक्सेना जैसों के ख़िलाफ़ निष्पक्ष जांच से लेकर कड़ी सज़ा की मांग कर सकते हैं। धरना प्रदर्शन भी कर सकते हैं। फिर भी तस्वीर के आधार पर कैलाश जी की राष्ट्रीयता पर शक नहीं होना चाहिए। कैलाश जी का भी बचाव मैं ही कर सकता हूं! किसी गैर भाजपा नेता का ऐसा बचाव करता तो आईटी सेल वाले मुझे भ्रष्ट से लेकर अपराधी तक बता देने में कोई कसर नहीं छोड़ते। फिर भी ध्रुव सक्सेना के चलते कैलाश विजयवर्गीय के ख़िलाफ़ बातें न कही जाएं। वो ख़ुद ही काफी कुछ कहने के लिए मटीरियल सप्लाई कर देते हैं।

सोशल मीडिया और तमाम मीडिया वेबसाइट पर ध्रुव सक्सेना की तस्वीर है

सोशल मीडिया और तमाम मीडिया वेबसाइट पर ध्रुव सक्सेना की तस्वीर है जिसमें वो भाजपा का टीशर्ट पहना है। भाजपा के लिए अपील कर रहा है। इसलिए भाजपा को थोड़ी चिंता करनी चाहिए कि उसके बीच से कोई आईएसआई का एजेंट कैसे निकल सकता है। वो भी जो मुसलमान नहीं है! वो भी जो उस इस्लाम से नहीं है जिसे मानने वाले ही सारे आतंकवादी होते हैं। वैसे इस तर्क को प्रधानमंत्री मोदी नहीं मानते। उनके अनुसार आतंक का धर्म से कोई संबंध नहीं होता है। आतंकवाद को देखने के इस मज़हबी चश्मे को उतार फेंकना चाहिए। इसका धर्म से कोई लेना देना नहीं है। यह छोटी बात नहीं है कि ध्रुव सक्सेना आई टी सेल का ज़िला संयोजक है। पत्रिका डाट काम पर इसके बारे में लिखा है कि महंगी गाड़ियों का शौकीन है और इसके पास टोयटा की फार्चुनर कार है। किसी को चेक करना चाहिए कि आईटी सेल में काम करने वाला बंदा इतनी मंहगी कार कैसे ख़रीद लेता है।

पिछले ही महीने जनवरी में मोतिहारी से कानपुर ट्रेन दुर्घटना के मामले में कुछ गिरफ्तारियां हुई थीं। मोती पासवान, उमा शंकर पटेल और मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। इन पर कथित रूप से घोड़ासहन के पास रेल की पटरी बम से उड़ाने के आरोप हैं। इसी गिरफ्तारी से कानपुर रेल दुर्घटना का भी राज़ खुला जिसमें 140 लोग मारे गए।
इतनी तबाही के बाद भी कोई हंगामा नहीं। कहीं इसलिए तो नहीं कि मोती पासवान या ध्रुव सक्सेना का नाम आ गया है। मुझे पूरा यकीन है कि इन बातों को लेकर कोई ट्रोल नहीं करेगा। ट्रोल करने वालों का क्या मकसद होता है, दुनिया समझ रही है।

ट्रिपल-बी = बीमार, बर्बाद और बेकार

आज मतदान करने गया था। वोट देकर लौट रहा था तो एक जनाब मीडिया को लेकर बात करने लगे। मैंने कहा कि सही बात है कि मीडिया सरकार और कारपोरेट के दबाव में आ चुका है। बहुत तेज़ी से ख़त्म हो रहा है। थोड़े दिनों में गुनगान के अलावा आपको कुछ सुनने को नहीं मिलेगा। एक पतला सा लड़का आया। कान लगाकर सुनने लगा। मोटा चश्मा पहने था। पीछे लंबी चुटीया थी। बोल गया कि आप मोदी विरोधी हैं। फिर उंगली दिखाकर जाने लगा कि आप मोदी विरोधी हैं। मैंने बुलाया कि भई हम किसी का विरोध नहीं करते हैं। वो काम विपक्ष का है। सवाल पूछते हैं, जवाब दे दो, हमारा काम ख़त्म। वो लौट कर आया और कहने लगा कि जेएनयू में वीडियो निकला था। एक चैनल पर दिखाया था। तो मैंने कहा कि साल बीत गए, जांच हो जानी चाहिए थी और वीडिओ के लड़के भी पकड़े जाने चाहिए थे। अगर मामला इतना गंभीर है तो अंजाम पर पहुंचना चाहिए था। लेकिन आज तक कुछ पता नहीं चला।

फिर वो चला गया। उंगली दिखाता रहा। मैं कार में बैठकर चलने लगा तो देखा कि वो चार पांच लड़कों के साथ लौटा है। मेरी गाड़ी आगे बढ़ने लगी। सारे लड़के गाली देते हुए आगे बढ़ रहे थे। मेरी कार भी आगे बढ़ गई। लेकिन चोटी और चश्मे वाला लड़का देर तक गाली देता रहा। मेरे साथ पहले भी ऐसी कई घटना हो चुकी है। कभी किसी को बताया नहीं और लिखा नहीं।

सबसे पहले कोई अकेला आता है। वो ज़ोर ज़ोर से बोलता है कि आप वामपंथी हैं। मोदी विरोधी हैं। फिर वो चारों तरफ देखता है कि लोग झुंड में उसके समर्थन में आते हैं या नहीं। थोड़ी देर में लोग ही मेरे लिए बोलने लगते हैं तो वो चला जाता है। कुछ लड़कों के साथ लौटता है। हंगामा करता है। इनकी एक ही रणनीति है। हल्ला गाड़ी बन जाओ। हल्ला मचाओ और बात को कहीं से कहीं ले जाकर उलझा दो ताकि मूल सवाल ही न बचे कि आपने किसी को अकेले देख समूह में हमला क्यों किया। गाँव में ऐसा ही होता था। भीड़ बनकर झगड़ा करते थे सब ताकि बाद में किसी की शिनाख़्त न हो। यार दोस्त कहते हैं कि पुलिस में एफआईआर कर दूं। पुलिस क्या करेगी।वही सांसद पहुँचेगा, नेता पहुँचेंगे। कर सकता हूँ पर ये इतने कम उम्र के लड़के हैं कि इन्हें इन सब में घसीटने से पहले सोचना चाहिए। दंगों में हिन्दू हों या मुस्लिम किसी भी परिवार के जेल में बंद लोगों की हकीकत जाननी हो तो आप पश्चिम यूपी के जाटों से पूछ लीजिए। मुझे इन लड़कों से सहानुभूति भी होती है।

आजकल ट्रोल समुदाय के लोग चालाक हो गए हैं। जब उन्हें गाली दे देता है तो हल्ला मचाते हैं कि कहां है वो पत्रकार जो ट्रोल को लेकर लिखते रहे हैं। मेरे बारे में क्यों नहीं बोलते। मेरा यही जवाब है। आपका ट्रोल हो रहा है तो आप बोलिये। दूसरे का ट्रोल हो रहा था तो क्या आप बोल रहे थे। मैं मोदी समर्थक और मोदी विरोधी दोनों प्रकार के ट्रोल का विरोध करता हूं। पहले भी किया है और आगे भी किया है। जब सर्जिकल स्ट्राइक से पहले प्रधानमंत्री का ट्रोल हो रहा था, उनका मज़ाक उड़ाया जा रहा था, मैंने प्राइम टाइम में उसकी आलोचना की थी और बचाव किया था। आजकल खबरें छप रही हैं कि प्रधानमंत्री किस किस तरह के ट्रोल को ट्वीटर पर फोलो करते हैं।

मुझे पता है कि ट्रोल टाइप लोग पर्चा बैनर ढोने से ज्यादा राजनीति में कुछ नहीं कर पाएंगे। मुझसे ये डरे रहते हैं इसलिए डराते हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ये मेरे सवालों के ख़ौफ से निकल आएं। ईश्वर उन्हें जवाब देने का साहस दे। लिखकर या बोलकर। पीछा कर, दौड़ा कर या मार कर नहीं। किसी से डरना अच्छा नहीं होता। मुझे भी बुरा लग रहा है कि कोई मुझसे इतना घबराता है।

संघ और बीजेपी नोट कर लें, उसके ऐसे समर्थक उसके लिए बोझ हैं। 
वैसे भी उन्हें दस साल बाद इनकी ज़रूरत नहीं रहेगी। नई उम्र की टोली आते ही इन्हें किनारे लगा देंगे। मगर आज ही इसे रोक लें तो उनके लिए बहुत अच्छा होगा।
आज दुनिया के तमाम अखबारों में इन्हीं ट्रोल के कारण प्रधानमंत्री मोदी की नाहक आलोचना हो रही है।
लड़कियां शादी या दोस्ती से पहले लड़कों की पड़ताल कर लें कि कहीं वो किसी दल का ट्रोल तो नहीं है। पत्नियां भी चेक कर लें। ऐसे लोग ट्रिपल बी होते हैं। बीमार, बर्बाद और बेकार होते हैं।

युवा ट्रोल से भी निवेदन है कि आप किसी भी दल के लिए इस हद तक काम न आएं। कोई फायदा नहीं। नेता लोग आपका इस्तमाल कर आगे निकल जायेंगे। आपको यह भी पता नहीं कि आपके ही नेता मेरे साथ चाय पीते नज़र आएं या मैं उनके साथ। पता नहीं ये कl किससे गठबंधन कर लें। इसिलए विरोध को विरोध तक ही रखें। व्यक्तिगत न करें। किसी का पीछा मत करो। गाली मत दो। वो भी दो चार लोगों को बुलाकर। विक्षिप्त हो जाओगे। मैं यक़ीन से कह सकता हूँ कि चोटी और चश्मे वाला लड़का विक्षिप्त और कुंठित हो गया है।

आप पाठक भी कुछ तय कीजिए।
क्या आप लोकतंत्र के तमाम आश्वासनों के बाद भी ऐसी हरकतों से आश्वस्त होते हैं। इसका बुरा अंजाम आपको ही भुगतना है। आपकी ही आवाज़ दबाई जाएगी। 
कभी न कभी तो आपकी मांग होगी। अखबार या टीवी में भजन सुनना है या पत्रकारिता देखनी है। अगर आपको पार्टी समर्थक या पार्टी विरोधी पत्रकारिता देखनी है तो कभी इसके लिए भी मतदान कर आइये कि हमें भले कोई नौकरी न दे, कोई एडमिशन न दे, सस्ती शिक्षा या अस्पताल न दे हम तो उसी पार्टी को वोट देंगे। इसलिए न अखबार पढ़ेंगे या न टीवी देखेंगे। इस तरह से किसी को चेज़ करना, गाली देना अगर आपको लगता है कि सही है तो लिख कर दे रहा हूं। आप गर्त में पहुंच गए हैं। आपको अब कोई नहीं बचा सकता।

गनीमत है समाज ऐसा नहीं है। 

रोज़ सैंकड़ों लोगों की बात मुझ तक पहुंचती है। जो पत्रकार को सिर्फ पत्रकार के रूप में देखना चाहते हैं। जो चाहते हैं कि पत्रकारिता का सबसे बड़ा मतलब यही है कि वो सरकार के सामने कैसे खड़ी है। जनता का राजनीतिकरण होता रहता है मगर जनता इस प्रक्रिया से निकलती भी रहती है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में जाट समाज के नौजवान और बुज़ुर्ग समझ गए हैं कि सांप्रदायिक हिंसा ने उनकी पहचान और कमर दोनों तोड़ दी। खुलेआम जाट कह रहे हैं कि वे बहक गए थे। हिन्दू मुस्लिम नहीं करना चाहिए था। यह कम बड़ी बात नहीं है। इतनी हिम्मत जाट लोग ही दिखा सकते हैं। जबकि मीडिया में इस समाज को कितनी नकारात्मकता के साथ चित्रित किया जाता है। किसी भी समाज का एक चेहरा नहीं होता है। फिर भी यह काम किया जाता है। सांप्रदायिक हिंसा और सोच के ख़िलाफ़ सामुदायिक प्रायश्चित का ऐसा प्रमाण किसी समुदाय में नहीं मिलेगा। तभी तो कहता हूं कि जाट लोग अच्छे होते हैं। आप अजित सिंह की किसी भी सभा में जाइये। छोटे जाट नेता भी हिन्दू मुस्लिम सांप्रदायिकता के ख़िलाफ भाषण दे रहे हैं। इतना खुलकर तो मायावती या अखिलेश भी नहीं बोल रहे हैं। चौधरी साहब जीते या हारें, मेरे हिसाब से उन्होंने ये लड़ाई जीत ली है। खुलकर कहते हैं कि हिन्दू मुस्लिम करोगे तो ये इलाका बर्बाद हो जाएगा।

अंत में सभी से यही गुज़ारिश है कि ध्रुव सक्सेना हो या कोई आमिर, दोनों का ही मीडिया ट्रायल न करें। 
सबूत मिलेंग, जांच होगी और साबित होगा तो कहियेगा। इससे पहले किसी की ज़िंदगी से मत खेलिये। ध्रुव सक्सेना की तस्वीर मत घुमाइये कि वो बीजेपी का है। बाकी दस भी तो हैं। सोचना चाहिए कि वो क्या चीज़ है जो राष्ट्रवाद राष्ट्रवाद करने के बाद भी किसी को आई एस आई का एजेंट बना देती है।कहीं वो पैसा तो नहीं है। किसी भी बहस का यही मकसद होना चाहिए कि हम सभी बेहतर हों। हम सभी उस रास्ते से कभी न कभी लौट आएं जहां करूणा न हो, ईमानदारी न हो। जब भी कोई लौट आए, उसे गले लगा लीजिए।

(ये लेखक के अपने विचार हैं 'नई सड़क' से साभार।)
००००००००००००००००

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ये पढ़ी हैं आपने?

Hindi Story आय विल कॉल यू! — मोबाइल फोन, सेक्स और रूपा सिंह की हिंदी कहानी
मन्नू भंडारी: कहानी - एक कहानी यह भी (आत्मकथ्य)  Manu Bhandari - Hindi Kahani - Atmakathy
एक पेड़ की मौत: अलका सरावगी की हिंदी कहानी | 2025 पर्यावरण चेतना
ईदगाह: मुंशी प्रेमचंद की अमर कहानी | Idgah by Munshi Premchand for Eid 2025
गिरिराज किशोर : स्मृतियां और अवदान — रवीन्द्र त्रिपाठी
मैत्रेयी पुष्पा की कहानियाँ — 'पगला गई है भागवती!...'
कोरोना से पहले भी संक्रामक बीमारी से जूझी है ब्रिटिश दिल्ली —  नलिन चौहान
ज़ेहाल-ए-मिस्कीं मकुन तग़ाफ़ुल Zehaal-e-miskeen makun taghaful زحالِ مسکیں مکن تغافل
चित्तकोबरा क्या है? पढ़िए मृदुला गर्ग के उपन्यास का अंश - कुछ क्षण अँधेरा और पल सकता है | Chitkobra Upanyas - Mridula Garg
Harvard, Columbia, Yale, Stanford, Tufts and other US university student & alumni STATEMENT ON POLICE BRUTALITY ON UNIVERSITY CAMPUSES