अगर आप दिल्ली में रहने वाले संगीत प्रेमी हैं तो
सांस्कृतिक धरोहर आयोजन की तारीखों 10,11,17 और 18 मार्च की यह जानकारी नोट कीजिये —
लाल किला ................... शाम 6 बजे से
10 मार्च
शाहिद परवेज़, सितार
अश्विनी भिडे देशपाण्डे, शास्त्रीय गायन
11 मार्च
पार्वती बाउल
वारसी बंधु रामपुर, कव्वाली
हुमायूँ का मकबरा ......शाम 6 बजे से
17 मार्च
शिवकुमार शर्मा,संतूर
एल सुब्रमण्यम्, वायलिन,
उमयालपुरम के सिवरामन, कर्नाटक शास्त्रीय गायन
18 मार्च
कैपिटल मिन्स्ट्रिल्स, समूह गान
मालिनी अवस्थी लोक संगीत
सारे देश में सांस्कृतिक आंदोलन का बीड़ा उठाये, विगत 40 वर्षों से कार्यरत संस्था स्पिक मैके व पर्यटन मंत्रालय ने देश के तीन प्रमुख पर्यटन स्थलों में शास्त्रीय गायन, वादन, लोक व वृंदगान की विशिष्ट श्रृंखला ‘सांस्कृतिक धरोहर’ आयोजित की है। दिल्ली,वाराणसी एवम् कोच्चि में आयोजित कार्यक्रमों में देश के श्रेष्ठतम कलाकार शिरकत कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ