#नेमि_शती समारोह | हिंदी, साहित्य, नाट्य और संगीत प्रेमियों के लिए | 16-17-18 अगस्त 2019



नेमि शती 1919-2019 समारोह,

हिंदी, साहित्य, नाट्य और संगीत प्रेमियों के लिए!

यह वर्ष प्रख्यात साहित्य-कलाकर्मी स्व० नेमिचन्द्र जैन की जन्मशती का वर्ष है और इसे समारोह का रूप देते हुए उनकी पुत्री श्रीमती रश्मि वाजपेयी, निदेशक, नटरंग प्रतिष्ठान, तथा श्री देवी प्रसाद त्रिपाठी अध्यक्ष, नटरंग प्रतिष्ठान, हिंदी, साहित्य, नाट्य और संगीत  प्रेमियों को उसमें शामिल होने का आमंत्रण दे रहे हैं. समारोह में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में रोमिला थापर का व्याख्यान, नेमि जी की कविताओं और जीवन पर बंसी कौल के सहयोग से नाटक तथा पं. मधुप मुद्गल का हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन शामिल है. इस विविधताओं वाले समारोह के कार्यक्रमों में शामिल होने की इच्छा रखने वालों के लिए नीचे समय, स्थान आदि लिख रहा हूँ.

आपका
भरत एस तिवारी

नेमिचन्द्र जैन (16 अगस्त 1919-24 मार्च 2005) 

कविता में नयी राह के अन्वेषी के रूप में 'तार सप्तक’ में शामिल कवि जो अपनी कविता में निजी एकान्त और सार्वजनिक बेचैनी के बीच सामंजस्य के लिए सतत प्रयत्नशील रहे। उपन्यास, कविता और रंगमंच के प्रतिष्ठित आलोचक जिन्होंने उपन्यास की आलोचना का प्रतिमान गढ़ा, कविता को  सूक्ष्मता और संवेदनशीलता के साथ देखा परखा और हिन्दी में रंगमंच आधारित रंग-आलोचना की  स्थापना की और उसके लिए नयी रंग शब्दावली गढ़ी। 'प्रतीक’, 'नटरंग' और 'मुक्तिबोध रचनावली’ के यशस्वी संपादक। निजी रूप से दशकों से एकत्र रंग सामग्री के संरक्षण और प्रसार के लिए नटरंग प्रतिष्ठान की स्थापना और संचालन। इप्टा, संगीत नाटक अकादेमी, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध रहे। पदमश्री, शलाका सम्मान, केन्द्रीय संगीत नाटक अकादेमी अवार्ड आदि । अनेक पुरस्कारों से विभूषित।

नेमिचन्द्र जैन जन्मशती समारोह

नेमि शती में
नटरंग प्रतिष्ठान
दिनांक 16 अगस्त से 18 अगस्त 2019 
में आपको सादर आमंत्रित
करता है

कार्यक्रम:

(1)

नेमिचन्द्र जैन स्मृति व्याख्यान 

प्रख्यात इतिहासकार श्रीमती रोमिला थापर का व्याख्यान 
'अन्यता की उपस्थिति : आदिकालीन उत्तर भारत में धर्म और समाज' 
(Presence of The Other : Religion and Society in Early North India) 
16 अगस्त 2019 6.30 बजे सायं 
मल्टी पर्पज हॉल, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, मैक्सम्यूलर मार्ग, नई दिल्ली
- - -

(2)

साक्षात्कार अधूरा है

नेमिजी की कविताओं एवं जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति 
मार्गदर्शन : बंसी कौल 
लेखक : पशुपति 
निर्देशन : फरीद बज्मी 
संस्था : रंग विदूषक, भोपाल 
17 अगस्त 2019 6.30 बजे सायं 
अभिमंच, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, भगवानदास मार्ग, नई दिल्ली
- - -

(3)

राग संध्या 

पं. मधुप मुद्गल का गायन 
18 अगस्त 2019 6.30 बजे सायं 
त्रिवेणी सभागार तानसेन मार्ग, नई दिल्ली
- - -


नेमि छवि वीथी (A Photographic Exhibition) 

प्रत्येक शाम 5.30 बजे
चाय 
प्रत्येक शाम 6.00 बजे
मल्टी पर्पज हॉल, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर मैक्सम्यूलर मार्ग, नई दिल्ली
- - -



नेमि शती में प्रस्तावित आगामी कार्यक्रम 2019-20 
दिल्ली में नटरंग प्रतिष्ठान द्वारा 
क. चार संगोष्ठी (सितम्बर से प्रत्येक माह की 16 तारीख) 
1. उपन्यास 
2. कविता 
3. रंगमंच
4. संस्कृति 

ख. नाट्यलेखन सम्मान समारोह
पुरस्कृत नाटकों का नाट्य पाठ 

ग. नेमिजी से संबंधित पुस्तकों का प्रकाशन


अन्य शहरों में विभिन्न संस्थाओं द्वारा 
1. इप्टा, पटना द्वारा अक्टूबर नवम्बर में दो दिवसीय जन्मशती समारोहा 
2. इप्टा बिहार द्वारा भागलपुर, सहरसा. बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, छपरा, सिवान आदि शहरों में रंग-गोष्ठी 
3. इप्टा व अन्य संस्थाओं द्वारा इलाहाबाद, उज्जैन, इंदौर व भोपाल में विविध कार्यक्रम


संपर्क: 
नटरंग प्रतिष्ठान
706 सुमेरु अपार्टमेंट 
कौशाम्बी, गाजियाबाद-201010 
फ़ोन : 0120-4284132, 9818215678  



००००००००००००००००







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ये पढ़ी हैं आपने?

Hindi Story आय विल कॉल यू! — मोबाइल फोन, सेक्स और रूपा सिंह की हिंदी कहानी
कहानी ... प्लीज मम्मी, किल मी ! - प्रेम भारद्वाज
दो कवितायेँ - वत्सला पाण्डेय
मैत्रेयी पुष्पा की कहानियाँ — 'पगला गई है भागवती!...'
ब्रिटेन में हिन्दी कविता कार्यशाला - तेजेंद्र शर्मा
कोरोना से पहले भी संक्रामक बीमारी से जूझी है ब्रिटिश दिल्ली —  नलिन चौहान
गिरिराज किशोर : स्मृतियां और अवदान — रवीन्द्र त्रिपाठी
ईदगाह: मुंशी प्रेमचंद की अमर कहानी | Idgah by Munshi Premchand for Eid 2025
विडियो में कविता: कौन जो बतलाये सच  — गिरधर राठी
Hindi Story: कोई रिश्ता ना होगा तब — नीलिमा शर्मा की कहानी