प्रो. तारिक छतारी को लमही सम्मान 2013 | Lamahi Samman 2013 to Tariq Chhatari

प्रो. तारिक छतारी को लमही सम्मान 2013


वर्ष 2013 का कथाकार मुंशी प्रेमचंद की स्मृति को समर्पित "लमही सम्मान" उर्दू के मशहूर अफसाना निगार "तारिक छतारी" को मिलेगा. पूर्व में ममता कालिया, साजिद रशीद, शिवमूर्ति और मनीषा कुलश्रेष्ठ को प्रदान किये गए इस सम्मान की निर्णायक समिति के अध्यक्ष अफसाना निगार सलाम बिन और दो अन्य सदस्य इलियास शौकी व प्रो० सगीर अफराहीम थे. तारिक छतारी को यह सम्मान, अलीगढ़ में 9 नवम्बर 2014 को प्रदान किया जायेगा. पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपए नकद, अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह भेट किया जायेगा.

प्रेमचंद के वंशज विजय राय संपादित प्रतिष्ठित पत्रिका 'लमही' यह पुरुस्कार दो वर्ष हिंदी तथा तीसरे वर्ष उर्दू के कथा साहित्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदानकर्ता को प्रदान करती है.

Lamahi Samman, Tariq Chattari, Aligarh, Urdu, Writer, Prem Chand, Vijay Rai, Nigar Salam Bin, Iliyar Shouki, Sagir afrahim, Aligarh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ