![बेजुबान इश्क / फिल्म समीक्षा | Bezubaan Ishq / Review बेजुबान इश्क / फिल्म समीक्षा | Bezubaan Ishq / Review](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjYNv5mLECPTtomeWmVlvdRKgwrC6pQJ67Z6xffxinYgYsv3EVi4jf2EMkKx4g-PTo2w_0KhQgHmeaFj688OlOR18w0R2MJv4VoZ6whNhfy8ez-DTPBgW8OOHCvoiunihBmotpJFK_waFLh/s320-rw/bezubaanishq-1a.jpg)
बेजुबान इश्क / फिल्म समीक्षा
Bezubaan Ishq / Review
~ दिव्यचक्षु
निर्देशक-जसवंत गंगानी
कलाकार- स्नेहा उल्लाल, मुग्धा गोडसे, निशांत मलकानी, फरीदा जलाल, दर्शन जरीवाला
किस्सा ये है कि सुहानी (मुग्धा गोडसे) भारत में रहती है जहां उसका स्वागत (निशांत मलकानी) नाम के एक लड़के से दोस्ती है। हालात ऐसे बनते हैं कि स्वागत और सुहानी की शादी तय हो जाती है और इस शादी में शरीक होने के लिए सुहानी की चचेरी बहन रुमझूम (स्नेहा उल्लाल) लंदन से आती है। कहानी आगे बढ़ती है और रूमझूम और स्वागत में प्यार हो जाता है। अब सुहानी का क्या होगा? अगर सिर्फ ये जानने में आपकी दिलचस्पी है तो फिल्म देख सकते हैं।
००००००००००००००००
0 टिप्पणियाँ