
एक पहल – गृहणी से उद्योगिनी
– देशभर की सफल महिला उद्यमी शिरकत करेगीं
10 हजार युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध करा चुकी, आई.आई.टी मद्रास वर्ष 2008 में निर्मित, सामाजिक संस्था ईजीविका की तरफ से 'एक पहल – गृहणी से उद्योगिनी', कार्यक्रम का आयोजन 8 मार्च 2016 को 'शहीद राजगुरु कालेज', दिल्ली में किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बेराज़गार महिलाओं को रोजगार दिलाना है, यह मंच बेराज़गार महिलाओं को रोज़गार परक प्रशिक्षण तथा प्रोत्साहन देगा। ईजीविका की अध्यक्षा ऋचा पांडे मिश्रा ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया – "देश में सरकारी तथा गैर सरकारी माध्यम से महिलाओं को रोज़गार प्रदान करने वाली कई योजनाये चलाई जा रही है पर असल में रोजगार महिलाओं का प्रतिशत बेहद कम है, जिसका बड़ा कारण महिलाओं में कौशल आभाव होना तथा प्रोत्साहित माहौल का ना मिल पाना है। इसी आभाव को कम करने का निरंतर प्रयास ईजीविका कर रही है"।
संपर्क:
फोन: +91704280824
ईमेल : me@richapandeymishra.com
संपर्क:
फोन: +91704280824
ईमेल : me@richapandeymishra.com
००००००००००००००००
0 टिप्पणियाँ