
30 शहरों से युवा लेखक
युवा-2016
15-16 नवंबर 2016 को मुक्तिबोध जन्मशती के शुभारंभ पर रज़ा फ़ाउण्डेशन और कृष्णा सोबती-शिवनाथ द्वारा आयोजित ‘युवा-2016’ में 30 शहरों से लगभग 60 युवा लेखक भाग लेने जा रहे हैं। इनमें आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, नैनीताल, पटना, बंगलौर, मुंबई, कोलकाता से लेकर उत्तरकाशी, गढ़वा, बोकारो, हल्दवानी, सरगुजा, अयोध्या आदि शामिल हैं।
दस सत्रों में फैले इस आयोजन में ‘कविता और स्मृति’, ‘कविता, भाषा और बहुलता’, ‘कहानी और कल्पना’, ‘बखान और भाषाएँ, ‘नाटक की अनुपस्थिति’, ‘आलोचना और स्मृति’, ‘आलोचना में नये प्रश्न’ विषयों पर युवा लेखक चर्चा करेंगे। एक सत्र ‘खुली बहस’ का और समापन युवा कवियित्रियों के कविता-पाठ से होगा। कार्यक्रम के सहयोगियों में राजकमल प्रकाशन, भारतीय ज्ञानपीठ, वाणी प्रकाशन व सोशल मिडिया सहयोग में शब्दांकन शामिल हैं।
फेसबुक से जानकारी के लिए — http://bit.ly/Yuva2016 तथा ट्विटर पर https://twitter.com/BharatTiwari
००००००००००००००००
0 टिप्पणियाँ