
Hindi Motivational Story:
मोटिवेशनल स्टोरी: वो कहानियाँ जो आपकी सोच बदल देगी! Hindi Motivational Story

ममता कालिया की कहानी 'पीठ'
बेवजह शक बेवजह कुंठाग्रस्त करता है
ममता कालिया जी को हिंदी कथाप्रेमी यों ही नहीं हाथों-हाथ लिए रहता। उनकी यह कहानी 'पीठ' साहित्य लेखन के दर्पण-सी है। उन्होंने हमें यह दिखाते हुए कि बेवजह शक हमें बेवजह कुंठाग्रस्त करता है, सावधान किया है। पहले पाठ के बाद लगा कि यहाँ तो उपन्यास लिखा जाना चाहिए था। लेकिन फिर समझ आया कि उन्होंने कैसे गागर में सागर चरितार्थ किया है। बहुत खूबसूरत चित्रों से सजाया है, ममता कालिया जी के कहानीकार ने 'पीठ' को इसलिए आपसे निवेदन है कि निहारते हुए पढ़िएगा।...पढ़े: मोटिवेशनल स्टोरी 'पीठ'
गुलकी बन्नो: धर्मवीर भारती

प्रतियोगिता का दबाव और कहानी
तो परियां कहां रहेंगी
100% पढ़ी जाने वाली और 101% तसल्ली बख्श कथा है आकांक्षा पारे काशिव की 'तो परियां कहां रहेंगी'। ज़िन्दगी की वह जंग जो एक सन्तान प्रतियोगिता का दबाव झेलते हुए अपने मातापिता की चाहत पूरी करने के लिये अपनी इच्छाओं वाली ज़िंदगी से लड़कर उसे हराकर और खुद हारकर जितनी पड़ती है, को देखकर आकांक्षा लिखती हैं 'जब वह जीवाश्म बनेगी तो दिल भी जीवाश्म बनेगा और जीवाश्म की कोई भावनाएं नहीं होतीं। जीवाश्म को किसी कसौटी पर खरा भी नहीं उतरना पड़ता।' अच्छा लगता है कि उनके यहाँ कथाकर न सिर्फ अपने बाल और युवा पाठक की गहरी पीड़ा समझता है बल्कि साथ ही अपने किंचित वरिष्ठ पाठक को देव और दानव की लड़ाई में परी को भुला न देने की समझ और आवश्यकता भी बतलाता है।... पढ़ें Motivational Story In Hindi तो परियां कहां रहेंगी
2 टिप्पणियाँ
वीरों की दहाड़ होगी
जवाब देंहटाएंराम भक्तों की ललकार होगी,
आ रहा है वक्त जब फिर
राम भक्तों की भरमार होगी।
जय श्रीराम
रामनवमी स्पेशल स्टेटस । ram navami status
Nice post sir, Kaafi achhi jankari mili.
जवाब देंहटाएं