‘ढींगरा फ़ैमिली फ़ाउन्डेशन-अमेरिका’ तथा ‘हिन्दी चेतना-कैनेडा’ द्वारा प्रारंभ किये गये साहित्यकारों और साहित्य के सम्मानों के नाम चयन के लिए निर्णायक समिति ने 2010 से 2013 तक के उपन्यासों और कहानी संग्रहों पर विचार-विमर्श करके जिन तीन साहित्यकारों को सम्मान हेतु चुना -

ढींगरा फ़ैमिली फ़ाउन्डेशन-हिन्दी चेतना अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सम्मान
समग्र साहित्यिक अवदान हेतु
प्रो. हरि शंकर आदेश
उत्तरी अमेरिका -ट्रिनिडाड
ढींगरा फ़ैमिली फ़ाउन्डेशन-हिन्दी चेतना अंतर्राष्ट्रीय कथा सम्मान
उपन्यास : कामिनी काय कांतारे
महेश कटारे
भारतकहानी संग्रह - उत्तरायण
सुदर्शन प्रियदर्शिनी
अमेरिकाश्रीमती सुधा ढींगरा ने बताया कि सम्मान समारोह 26 जुलाई 2014 शनिवार को कैनेडा के स्कारबोरो सिविक सेण्टर में आयोजित किया जाएगा। पुरस्कार के अंतर्गत रचनाकारों को ‘ढींगरा फ़ैमिली फ़ाउन्डेशन-अमेरिका’ की ओर से शॉल, श्रीफल, सम्मान पत्र, स्मृति चिह्न, प्रत्येक को पाँच सौ डॉलर (लगभग 31 हज़ार रुपये) की सम्मान राशि के साथ कैनेडा आने-जाने का हवाई टिकिट, वीसा शुल्क, एयरपोर्ट टैक्स भी प्रदान किया जाएगा इसके अलावा कैनेडा के कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी करवाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ