तीन ग़ज़लें- एक बह्र
प्राण शर्मा
1
कानों में रस सा घोलती रहती हैं बेटियाँमुरली की तान जैसी सुरीली हैं बेटियाँ
क्योंकर न उनको सीने से अपने लगाए वो
माँ के लिए तो प्यारी - दुलारी हैं बेटियाँ
कमरे महकते लगते हैं सब उनके आने से
कैसा अनूठा जादू जगाती हैं बेटियाँ
उनको बड़े ही लाड़ से पाला करें सदा
देवी की जैसी दोस्तो होती हैं बेटियाँ
माना कि बस गई हैं किसी दूर देश में
ये सोचिये कि पास ही बैठी हैं बेटियाँ
बेटे भले ही जाएँ बदल दोस्तो मगर
बदली हैं बेटियाँ नहीं बदलेंगी बेटियाँ
माँ का कलेजा मुँह को हमेशा ही आया है
जब भी अजीब दौर से गुज़री हैं बेटियाँ
2
सागर की तेज लहरों में खोने नहीं दियाहिम्मत ने मेरी मुझ को डुबोने नहीं दिया
वंचित कभी दुलार से होने नहीं दिया
मैंने किसी भी बच्चे को रोने नहीं दिया
अख़लाक़ हो तो ऐसा कि जिसने मुझे कभी
काँटा किसी की राह में बोने नहीं दिया
मैं भूल सकता हूँ भला कैसे वो तेरा साथ
बारिश को तूने मुझ को भिगोने नही दिया
रहबर नहीं कहूँ तो तुझे और क्या कहूँ
तूने ही मुझे भीड़ में खोने नहीं दिया
कुछ हम भी काम कर न सके ज़िंदगानी में
कुछ भाग्य ने भी काम को होने नहीं दिया
बिस्तर भले ही मखमली है मेरा ए सनम
यादों ने तेरी रात में सोने नहीं दिया
3
बरसों के भाईचारे से अलगाव दोस्तोअच्छा नहीं आपसी टकराव दोस्तो
अच्छे कभी , बुरे कभी कुछ भाव दोस्तो
माना कि आ ही जाते हैं बदलाव दोस्तो
सुन्दर लगें वे माला में गर साथ - साथ हों
अच्छा लगे न मनकों का बिखराव दोस्तो
याद आती है वो सौंधी सी खुशबुएँ सड़कों की
याद आता है वो पानी का छिड़काव दोस्तो
ये शौक़ अपने पास ही रक्खो तो ठीक है
घर में किसी के करना न पथराव दोस्तो
सूखा हुआ सा लगता है दरियाओं की तरह
ये आपका इरादों में ठहराव दोस्तो
चप्पू चलाते जाइए नदिया में प्यार से
प्यारी लगे है बहती हुयी नाव दोस्तो
१३ जून १९३७ को वजीराबाद में जन्में, श्री प्राण शर्मा ब्रिटेन मे बसे भारतीय मूल के हिंदी लेखक है। दिल्ली विश्वविद्यालय से एम ए बी एड प्राण शर्मा कॉवेन्टरी, ब्रिटेन में हिन्दी ग़ज़ल के उस्ताद शायर हैं। प्राण जी बहुत शिद्दत के साथ ब्रिटेन के ग़ज़ल लिखने वालों की ग़ज़लों को पढ़कर उन्हें दुरुस्त करने में सहायता करते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ब्रिटेन में पहली हिन्दी कहानी शायद प्राण जी ने ही लिखी थी।
देश-विदेश के कवि सम्मेलनों, मुशायरों तथा आकाशवाणी कार्यक्रमों में भाग ले चुके प्राण शर्मा जी को उनके लेखन के लिये अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए हैं और उनकी लेखनी आज भी बेहतरीन गज़लें कह रही है।