गोरखपुर से सिसकियाँ
सुकृता पॉल कुमार
अनुवाद: हर्षबाला शर्मा
दम घोंटू काले धुंए से घिरा
एक जीवित बम
रख दिया गया हर छोटी सी छाती पर
जिसने चीर दिया
भीतर तक फेफड़ों को,
जकड़ता गया उनको
लेता गया अपनी गिरफ्त में
और डूबती सिसकियों से उभरा
हर एक का ‘हिरोशिमा’
माताओ की छाती से बहता दूध
बहता नहीं जम जाता है
चट्टान बनकर भीतर ही,
पिता भीगते हुए पसीने से
ढूंढते हैं उस हवा को शिद्दत से
जो खुदा ने बख्शी है सभी को
बेहोश बच्चे एक-एक करके
पड़ते जाते हैं नीले और फिर पीले
नीम बेहोशी में
जाती है जान एक-एक की
क्या फर्क पड़ता है
इनकी गिनती का,
हर पल
छुरे की नोक की तरह
चीरता है भीतर तक
दर्द के तीर धंस जाते हैं
मौत की सुरंग मजबूरन चौड़ी होकर
निगल लेती है
नन्हीं जानों को
गोरखपुर के घरों में
खाली पड़ें हैं पालने
सूने हो चुके हैं मन,
नन्हीं रूहें प्रवेश करती हैं
हम सब के घरों में
चारों ओर इस दुनिया में
भरती जाती है
एक भयानक उदासी
भीतर तक हम सब में
- 0 -