head advt

Flirting Mania पर शार्ट फ़िल्म बनी @tak_era


Flirting Mania पर शार्ट फ़िल्म बनी

Flirting Mania

'फ्लॉर्टिंग मेनिया'


वास्तविक रिश्तों पर भारी पड़ते आभासी रिश्तों की कहानी 'फ्लॉर्टिंग मेनिया', कोई ढेड़ साल पहले शब्दांकन पर प्रकाशित हुई थी। लेखिका और चित्रकार इरा टाक की इस कहानी में एक कड़कपन है जो इरा के लेखन की ख़ासियत है; युवा पीढ़ी की यह रचनाकार भविष्य की सशक्त कहानीकार होगी यह मेरा विश्वास है। अब इरा ने अपनी इस बहुचर्चित कहानी पर 30 मिनट एक शार्ट फ़िल्म बनाई है... बधाई !! फ़िल्म का स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन इरा ने ही किया है। जयपुर में शूट हुई फिल्म में निखिल शर्मा और सुब्रता पराशर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म का संगीत मेघा श्रीराम ने किया है और बावली बूच फेम दुष्यंत ने फ़िल्म के लिए एक गाना लिखा है। 'फ्लॉर्टिंग मेनिया' पहले नेशनल और इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जायेगी... तब तक इस प्रोमो विडियो को देखते हैं


Flirting Mania Promo

'फ्लॉर्टिंग मेनिया कहानी'

००००००००००००००००

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ