head advt

संजीव ! अरविंद केजरीवाल जी को लेकर जैसे तुम मुग्ध हो ऐसे ही मैं भी था #KapilMishra



मैंने CBI में अरविंद जी और सत्येंद्र जी पर तीन मामले लिखवाये है

संजीव झा को कपिल मिश्रा का पत्र

कल कुछ तथ्य मैं देश के सामने दस्तावेजों के साथ रखूंगा। शायद उससे सत्य को समझने में तुम्हे सहायता मिले।


प्रिय संजीव भाई

मीडिया के माध्यम से तुम्हारा पत्र मिला।

तुम अनशन करोगे ये सुनकर दुःख हुआ।

पर मैं समझ सकता हूँ, तुम ऐसा क्यों कर रहे हो। जैसे तुम अरविंद केजरीवाल जी को लेकर मुग्ध हो ऐसे ही में भी मुग्ध था।




मेरी आँखें खुल गयी और भगवान ने चाहा तो कल तुम्हारी भी आंखे खुल जाएगी।

मैंने CBI में अरविंद जी और सत्येंद्र जी पर तीन मामले लिखवाये है।

पहला, जिसकी तुम बात कर रहे हो। 2 करोड़ रुपये के लेन देन का। इस मामले में   मैं खुद गवाह हूँ। जो भी जानकारियां व details मेरे पास है बस वो ही मेरी ताकत है। अरविंद केजरीवाल जी चाहते है कि सारे details मैं सार्वजनिक करके अपनी सारी ताकत खत्म कर दूं।

अरविन्द केजरीवाल को कपिल मिश्रा का खुला ख़त  

वो मुख्यमंत्री है, सारी व्यवस्था और तामझाम उनका अपना है। उनके साथ सत्येंद्र जैन जी जैसे अरबपति लोग है। कैसे मैं अपने हाथ काटकर उनको दे दूं। जांच होने दो, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

दूसरा जो मामला मैंने बताया, अरविंद जी के रिश्तेदारों के बारे में उसके सारे details देश के सामने है। कैसे गलत तरीको से अरविंद केजरीवाल जी के रिश्तेदारों को फायदा पहुचाया गया वो भी अब खुल चुका है।


कितना झूठ अरविंद, आखिर कितना?? — डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा

तीसरा मामला मैंने विदेश यात्राओं से संबंधित है। अपने दिल पर हाथ रखकर बताओ, इन विदेश यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए। इनमे आखिर छिपाने के लिए क्या है?

अरविंद जी आपके जवाब का इंतजार है — कपिल मिश्रा

मैं केवल इतना कहना चाहता हूँ कि इन विदेश यात्राओं के details में बहुत कुछ काला छिपा है जिससे बचने के लिए आपको व सबको मोहरा बनाया जा रहा है।

कल कुछ तथ्य मैं देश के सामने दस्तावेजों के साथ रखूंगा। शायद उससे सत्य को समझने में तुम्हे सहायता मिले।
तुम्हे मेरे कारण अनशन करना पड़ रहा है उसके लिए माफ करना। एक दिन सच सबके सामने आएगा।

पानी खूब पीना। अपना ध्यान रखना।

तुम्हारा

कपिल मिश्रा

(ये लेखक के अपने विचार हैं।)
००००००००००००००००

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गलत
आपकी सदस्यता सफल हो गई है.

शब्दांकन को अपनी ईमेल / व्हाट्सऐप पर पढ़ने के लिए जुड़ें 

The WHATSAPP field must contain between 6 and 19 digits and include the country code without using +/0 (e.g. 1xxxxxxxxxx for the United States)
?