स्त्री फिल्मकारों की निगाह से मर्दवादी दुनिया को देखना ... कान फिल्मोत्सव’ 2013 से लौट कर - अजित राय

ट्यूनेशियाई मूल के फ्रेंच निदेशक अब्दुल लतीफ केचीचे की फिल्म ‘ब्लू इज द वार्मेस्ट कलर’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ‘पाम डि ओर’ पुरस्कार दिए जाने की घोषणा ने एक बार फिर कान फिल्मोत्सव की वैश्विक गुणवत्ता को प्रमाणित कर दिया। स्टीवन स्पीलबर्ग (अध्यक्ष) और अंग ली जैसे हॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकारों और भारतीय अभिनेत्री विद्या बालन के जूरी में होने से यह आशंका जताई जा रही थी कि पुरस्कारो पर बाजार का वर्चस्व हो सकता है। इस आशंका की एक वजह यह थी मुख्य प्रतियोगिता खंड की कुल 20 फिल्मों में पांच फिल्में अमेरिकी फिल्मकारों की थी। 66वें कान फिल्मोत्सव (15-26 मई, 2013) के पुरस्कारो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि ...
मनुष्य की नियति और जीवन दर्शन ही विश्व सिनेमा का मूल मंत्र बना हुआ है।

Cannes Film Festival कान फिल्मोत्सव 2013 से लौट कर अजित राय शब्दांकन Ajit Rai Film and Theatre Critic Cultural Journalist
     ‘ब्लू इज द वार्मेस्ट कलर’ की 15 वर्षीय नायिका अदेल की जिंदगी उस रात अचानक बदल जाती है जब वह नीले बालों वाली एक महिला एम्मा से मिलती है। एक औरत के रुप में संपूर्णता की ओर यात्रा करते हुए दो स्त्रियों के मित्र संसार को फिल्म में प्रमुखता से पकड़ने की कोशिश की गई है। यह फिल्म जूली मारो के उपन्यास पर आधारित है। यह भी एक संयोग ही है कि सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वाले मैक्लिकन फिल्मकार अमात एस्कुलांते की फिल्म ‘हेली’ की नायिका भी एक बारह साल की लड़की है जो पुलिस के एक रंगरुट के इश्क में पागल है। दूसरी ओर ईरानी फिल्मकार असगर फरहादी की फिल्म ‘द पास्ट’ में अविस्मरणीय अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार पाने वाली बेरेनीस बेजो ने एक ऐसी तलाकशुदा मां का किरदार जिया है जिसकी बेटी के साथ जटिल रिश्ते हैं। याद रहे कि असगर फरहादी को पिछले वर्ष - ‘सेपरेशन’ के लिए आस्कर अवार्ड मिल चुका है। विखंडित दांपत्य पर लगता है उनकी मास्टरी हो गई है। जूरी का विशेष पुरस्कार कोरे एडा हीरोकाज की जापानी फिल्म ‘लाइक फादर लाइक सन’ को मिला। यह फिल्म एक ऐसे अमीर आदमी की पिता के रुप में पहचान की खोज के बारे में है जिसे अपने बेटे के जन्म के छह साल बाद पता चलता है कि वह उसका असली पिता नहीं है। अलेक्जांडर पायने की अमेरिकी फिल्म ‘नेब्रास्का’ में अतीत मोहग्रस्त बूढ़े की भूमिका के लिए ब्रूसडेर्व को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए जिया झंगके की चीनी फिल्म ‘अ टच आफ सिन’ को चुना गया जिसमें अति विकास की आंधी में सामाजिक विखराव पर फोकस है। ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ से कंबोडिआई फिल्म ‘द मिसिंग पिक्चर’ (रिशी पांह) को अवार्ड दिया गया जो एक सामूहिक नरसंहार का वृतांत है।

     कान फिल्मोत्सव में इस वर्ष की पुरस्कृत और प्रतियोगिता खंड की बाकी फिल्मों पर नजर डालें तो हमें विश्व सिनेमा के वर्तमान की एक स्पष्ट तस्वीर बनती दिखाई देती है। हिंसा और सेक्स, राजनीति और बाजार को पीछे छोड़ते हुए अधिकतर फिल्में मानवीय रिश्तों की जटिल दुनिया की सच्चाई को फोकस में ला रही हैं। इस दुनिया में मनुष्य के होने का दर्शन महत्वपूर्ण हुआ है। सेट, डिजाइन, तकनीक की भव्यता की जगह गंभीर पटकथाओं ने ले ली है। हम देख पा रहे हैं कि सफलता और पैसे के लालच पर सवार आधुनिक उपभोक्तावाद की क्या सीमाएं हैं। अधिकांश फिल्में अपनी सशक्त पटकथाओं के कारण महत्वपूर्ण है। इसीलिए अधिकांश पटकथाएं किसी न किसी किताब पर आधारित है।
   
     इस बार कान में महिला फिल्मकारों की जबरदस्त भागीदारी चौकानेवाली है। सोफिया कपोला (अमरीका) की ‘द ब्लींग रिंग’, क्लेरिया ब्रूनी तेदेशी (इटली) ‘ए काशल इन इटली’, फ्लोरा लाऊ (चीन) बेंड्स, क्लेयर डेनिस (फ्रांस), ‘बास्टर्ड’ सहित दर्जन भर महिला फिल्मकारों की फिल्मों का ‘आफिशियल सेलेक्शन’ में चुना जाना खुशी की बात है। स्त्री फिल्मकारों की निगाह से मर्दवादी दुनिया को देखना काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।    

     यहां दो महत्वपूर्ण फिल्मकारों की नई फिल्मों की चर्चा करना जरुरी है। रोमन पोलांस्की की नई फिल्म ‘वेनिस इन फुर’ पेरिस के एक थियेटर में नाटक की रिहर्सल के दौरान एक साहसी अभिनेत्री के रुपांतरण की कथा है। एक लेखक-निर्देशक और उसकी नई अभिनेत्री के रिश्तों की जटिलता में पोलांस्की कला की दुनिया का अंतरंग दिखाते हैं। अपनी पहली ही फिल्म ‘सेक्स, लाइज एंड विडीयोटेप’ (1989) से विश्वप्रसिद्ध हो जाने वाले अमेरिकी फिल्मकार स्टीवन सोदबर्ग की नई फिल्म ‘बिहाइंड द कैंडेलाब्रा’ समलैंगिक विषय वस्तु के अलावा लाल एंजेल्स के पियानो स्टार लेबेरेंल की अय्याश जीवनशैली और एकांत मृत्यु को फोकस करती है। इस फिल्म में माइकल डगलस ने अच्छा काम किया है।

     पाऊलो सोरेंटीनों की इटेलियन फिल्म ‘द ग्रेट ब्यूटी’ में एक ओर जहां पूर्व प्रधानमंत्री बर्तुस्लोस्की की रंगीन जीवन शैली है तो दूसरी ओर स्त्री के सेक्स एवं सौंदर्य का महान इतालवी फिल्मकार फेदेरिको फेलिनी का सौंदर्य शास्त्र। आश्चर्य तो तब होता है जब हर अतिरेक की पृष्ठभूमि में जीवन दर्शन पर फिल्मकारों की पकड़ काफी मजबूत दिखाई देती है।

     जापान के तकाशी मीके की ‘शील्ड आफ स्ट्रा’ जैसा थ्रिलर दुर्लभ है। हमें साक्षात गीता का दर्शन याद आता है कि इस महाभारत में हर कोई अपना फर्ज निभा रहा है। मारनेवाला भी और बचानेवाला भी।...

Cannes Film Festival कान फिल्मोत्सव 2013 से लौट कर अजित राय शब्दांकन Ajit Rai Film and Theatre Critic Cultural Journalist

     यहां यह कहने की जरुरत नहीं कि विश्व की इन महत्वपूर्ण फिल्मों के सामने समानांतर प्रदर्शन में भारतीय फिल्में किसी भी लिहाज से नहीं टिकती। पटकथा, निर्देशन, अभिनय, प्रौद्योगिकी या कोई भी पक्ष ले लिया जाए। इसकी क्या वजह है? शायद भारतीय फिल्मों का स्वर्ण युग समाप्त हो चुका है या कहें कि आज भी भारत की श्रेष्ठ प्रतिभाएं फिल्म निर्माण से नहीं जुड़ी हैं। हम कभी नहीं समझ पाएंगे कि श्रेष्ठ सिनेमा और बाजार में दुश्मनी एक अर्धसत्य है। कान के फिल्म बाजार में भी यह देखा जा सकता है। दुनिया के सबसे बड़े कान फिल्म बाजार में पिछले वर्ष 110 देशों से 11,409 प्रतिनिधि आए, 903 फीचर फिल्मों की 1450 स्क्रीनींग हुई और 1450 शार्ट फिल्में दिखाई गई। इस साल भारत से 132 प्रतिनिधि जुटे तथा 141 शार्ट फिल्मों और केवल 6 फीचर फिल्मों की मार्केअ स्कीनींग हुईं। इस विश्व फिल्म बाजार में भी भारत की उपस्थिति नगण्य है।

Cannes Film Festival कान फिल्मोत्सव 2013 से लौट कर अजित राय शब्दांकन Ajit Rai Film and Theatre Critic Cultural Journalist

 कान फिल्मोंत्सव को भारत से अच्छी फिल्मों की आमद का इंतजार कुछ लंबा हो चला है।  

Cannes Film Festival कान फिल्मोत्सव 2013 से लौट कर अजित राय शब्दांकन Ajit Rai Film and Theatre Critic Cultural Journalist
Cannes Film Festival कान फिल्मोत्सव 2013 से लौट कर अजित राय शब्दांकन Ajit Rai Film and Theatre Critic Cultural Journalist
 अजित राय 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ये पढ़ी हैं आपने?

Hindi Story: कोई रिश्ता ना होगा तब — नीलिमा शर्मा की कहानी
विडियो में कविता: कौन जो बतलाये सच  — गिरधर राठी
इरफ़ान ख़ान, गहरी आंखों और समंदर-सी प्रतिभा वाला कलाकार  — यूनुस ख़ान
ईदगाह: मुंशी प्रेमचंद की अमर कहानी | Idgah by Munshi Premchand for Eid 2025
परिन्दों का लौटना: उर्मिला शिरीष की भावुक प्रेम कहानी 2025
Hindi Story आय विल कॉल यू! — मोबाइल फोन, सेक्स और रूपा सिंह की हिंदी कहानी
ज़ेहाल-ए-मिस्कीं मकुन तग़ाफ़ुल Zehaal-e-miskeen makun taghaful زحالِ مسکیں مکن تغافل
रेणु हुसैन की 5 गज़लें और परिचय: प्रेम और संवेदना की शायरी | Shabdankan
द ग्रेट कंचना सर्कस: मृदुला गर्ग की भूमिका - विश्वास पाटील की साहसिक कथा
एक पेड़ की मौत: अलका सरावगी की हिंदी कहानी | 2025 पर्यावरण चेतना