विनोद भारदवाज : शमशाद हुसेन | Vinod Bhardwaj - Shamshad Husain


शमशाद हुसेन शुरू में अंग्रेजी कम बोल पाने की हीन भावना पर बोले, बताया कि किशोरावस्था में गुंडागर्दी भी करता था

~ विनोद भारदवाज

विनोद भारदवाज संस्मरणनामा - 16 : शमशाद हुसेन | Vinod Bhardwaj on Shamshad Hussain

शमशाद हुसेन से जब मैं शुरू में मिला था, तो वो अपने नाम के साथ हुसेन लगाने से ऐतराज़ करते थे. आखिर पिता इतना प्रसिद्ध हो तो कलाकार की राह चुननेवाले बेटे को अपनी पहचान बनाना मुश्किल हो जाता है. पर पिछले कुछ सालों से वे हुसेन नाम को ले कर परेशान नहीं होते थे. वालिद साहेब के कई दिलचस्प संस्मरण बताते थे. एक बार लंदन से उनका फ़ोन आया, पूछ रहे थे क्या कर रहे हो? बेटे ने कहा लड़की से बात कर रहा हूँ. वे बोले, अच्छा काम कर रहे हो. यानी की तुम रम नहीं पी रहे हो.



शमशाद ओल्ड मोंक रम के ज़बरदस्त शौक़ीन थे. स्कॉच दोस्तों को पिलाते थे पर खुद ओल्ड मोंक को ही पीते थे. ओल्ड मोंक वाले उनकी तस्वीर नाम में हुसेन लगा कर विज्ञापन से खूब मुनाफा कमा सकते थे.

दूरदर्शन के लिए के.बिक्रम सिंह जब कलाकारों पर 13 फिल्में बना रहे थे तो मैं उन फिल्मों का सब्जेक्ट एक्सपर्ट था. मैं कैमरे के सामने किसी कलाकार पर बोलने के लिए मना कर देता था पर शमशाद पर मैं कैमरे के सामने बोला. उनसे हमने जो बातचीत की उसमें उन्होंने अपनी इमेज की कोई परवाह नहीं की. शुरू में अंग्रेजी कम बोल पाने की हीन भावना पर बोले, बताया कि किशोरावस्था में गुंडागर्दी भी करता था, हाथ में चेन ले कर लड़ने चला जाता था. दूसरे कलाकार अपनी इमेज को ले कर चिंतित रहते थे. एक ने कहा स्विमिंग पूल वाला मेरा फोटो हटा दो. आदि आदि.


हुसेन की पिछली 17 सितम्बर को जन्म शताब्दी पर धूमीमल गैलरी में मैं एक कविता कार्यक्रम का क्यूरेटर था. शमशाद बीमार थे यह हम सब जानते थे. मैं खास तौर पर उनके घर गया, निमंत्रण देने तो वो सो रहे थे. जागते ही कमरे में बुलाया और पतलून पहन कर बाथरूम से निकले, बोले इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के बार में चलते हैं. वहां वे बाहर खुले में बैठते थे ताकि सिगरेट पी सकें. हेल्थ वार्निंग्स की परवाह करना वे छोड़ चुके थे. ओल्ड मोंक आर्डर करने की ज़रुरत नहीं थी, वेटर खुद ही रख गया. 17 को शमशाद समय पर कार्यक्रम में आ गए. कवितायेँ सुनते रहे. नवंबर में अपने भतीजे सलामत की शादी का कार्ड दिया. दो दिन बाद खबर मिली, वे हॉस्पिटल में हैं. डॉक्टर्स ने बचने की उम्मीद छोड़ दी है. कल उनके न रहने की खबर मिली.

यंग मोंक चला गया.


००००००००००००००००

ये पढ़ी हैं आपने?

Hindi Story: कोई रिश्ता ना होगा तब — नीलिमा शर्मा की कहानी
कहानी ... प्लीज मम्मी, किल मी ! - प्रेम भारद्वाज
विडियो में कविता: कौन जो बतलाये सच  — गिरधर राठी
इरफ़ान ख़ान, गहरी आंखों और समंदर-सी प्रतिभा वाला कलाकार  — यूनुस ख़ान
ब्रिटेन में हिन्दी कविता कार्यशाला - तेजेंद्र शर्मा
दो कवितायेँ - वत्सला पाण्डेय
हमारी ब्रा के स्ट्रैप देखकर तुम्हारी नसें क्यों तन जाती हैं ‘भाई’? — सिंधुवासिनी
एक पेड़ की मौत: अलका सरावगी की हिंदी कहानी | 2025 पर्यावरण चेतना
ज़ेहाल-ए-मिस्कीं मकुन तग़ाफ़ुल Zehaal-e-miskeen makun taghaful زحالِ مسکیں مکن تغافل
कहानी: फ़्लर्टिंग मेनिया - इरा टाक