head advt

मन्नू भंडारी को शब्द साधक शिखर सम्मान | Mannu Bhandari Awarded


'शब्द साधक शिखर सम्मान' वरिष्ठ कथाकार मन्नू भंडारी को #शब्दांकन

'शब्द साधक शिखर सम्मान' वरिष्ठ कथाकार मन्नू भंडारी को दिया जाएगा

इंडिपेंडेंट मीडिया इनीशिएटिव सोसायटी  | पाखी

हिंदी साहित्य का प्रतिष्ठित सम्मान - शब्द साधक शिखर सम्मान - सात वर्षों से दिया जा रहा है, अब तक यह सम्मान -

  1. विष्णु प्रभाकर, 
  2. श्रीलाल शुक्ल, 
  3. नामवर सिंह, 
  4. राजेन्द्र यादव, 
  5. ज्ञानरंजन व 
  6. विनोद कुमार शुक्ल 

- को दिए गया है.


इंडिपेंडेंट मीडिया इनीशिएटिव सोसायटी की 
हिंदी साहित्यिक पत्रिका ‘पाखी’ 
द्वारा दिया जाने वाला 
'शब्द साधक शिखर सम्मान' 2015 
वरिष्ठ कथाकार मन्नू भंडारी 
को दिया जाएगा.


पाखी संपादक प्रेम भारद्वाज ने बताया कि इस अवसर पर इंदिरा गांधी कला केंद्र, सेक्टर-6, नोएडा में दो दिवसीय साहित्यक उत्सव मनाया जायेगा जिसमें पहले दिन, शनिवार 26 दिसम्बर की सुबह 10: 30 बजे उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक झलक से होगी, अपराह्न 12 से 1:30 शैलेय के संचालन में ‘हिंदी साहित्य में उत्तराखण्ड की भूमिका’ को चिह्नित करते हुए - मनोहर श्याम जोशी, शैलेश मटियानी व रमेश चंद्र शाह की महत्ता पर क्रमशः प्रभात रंजन, बटरोही व पुष्पेश पंत अपने विचार रखेंगे. दोपहर 2:30 बजे डॉ. इंदिरा हृदयेश, मणिमाला, डॉ. आशुतोष कर्नाटक और स्वामी शिवानंद सरस्वतीविकास किस कीमत पर’ परिचर्चा में हिस्सा लेंगे परिचर्चा का संचालन भूपेन सिंह करेंगे. पहले दिन का समापन शाम 5:00 बजे भीष्म साहनी की जन्मशती को - उनके अरविंद गौड़ निर्देशित नाटक ‘अमृतसर आ गया’ के मंचन से – मना के की जायेगी.

शब्द साधक शिखर सम्मान कार्यक्रम द्वितीय दिवस #शब्दांकन


अगले दिन, 27 दिसंबर 2015 (रविवार) को 10: 30 से 12: 00 तक ‘अभिव्यक्ति की आजादी बनाम असहिष्णुता’,  पर बहस होगी जिसमें हरीश रावत, तरुण विजय, डॉ. महेश शर्मा, अशोक वाजपेयी और अभय कुमार दुबे भाग लेंगे बहस का संचालन निवेदिता करेंगी. तत्पश्चात यूनुस खान के संचालन में ‘सिनेमा में समाज, साहित्य और स्त्री’ मुद्दे पर 12: 00 से 1: 30 तक चर्चा होगी, जिसमें  ममता कालिया, राजा बुंदेला, राज बब्बर, रविकांत और मनीषा पांडेय हिस्सा लेंगी. 2: 30 से 4: 00 तक ‘लोकप्रिय बनाम गंभीर साहित्य’ विषय पर परिचर्चा में सत्यानंद निरूपम के संचालन में सुधीश पचौरी, मदन कश्यप, कुमार विश्वास, वेद प्रकाश शर्मा और सुरेंद्र मोहन पाठक हिस्सा लेंगे. शाम 4: 30 बजे मन्नू भंडारी पर वृत्तचित्र का प्रदर्शन होगा जिसके बाद नामवर सिंह की अध्यक्षता में सम्मान समारोह शुरू होगा जिसकी मुख्य अतिथि निर्मला जैन और सुधा अरोड़ा होंगी. शाम 6: 00 बजे रचना यादव कथक स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत सामूहिक नृत्य संरचना से समारोह का समापन होगा.



इंडिपेंडेंट मीडिया इनीशिएटिव सोसायटी के अध्यक्ष  और दी सन्डे पोस्ट के संपादक अपूर्वा जोशी ने कहा कि हमने डाक, ईमेल, फ़ोन आदि तरीकों से निमंत्रण भेजा है किन्तु यदि किसी कारणवश आप तक वह नहीं पहुँच सका हो तो शब्दांकन के माध्यम से मैं समस्त साहित्य प्रेमियों को आमंत्रित कर रहा  हूँ. आप  निमंत्रण-पत्र शब्दांकन पर अवश्य लगा दीजियेगा.



००००००००००००००००
गलत
आपकी सदस्यता सफल हो गई है.

शब्दांकन को अपनी ईमेल / व्हाट्सऐप पर पढ़ने के लिए जुड़ें 

The WHATSAPP field must contain between 6 and 19 digits and include the country code without using +/0 (e.g. 1xxxxxxxxxx for the United States)
?