समाज सेवा से जुड़ीं कवियित्री रेणु हुसैन पेशे से सरकारी स्कूल नेताजी नगर सर्वोदय विद्यालय में अंग्रेजी की शिक्षिका हैं । रेणु हुसैन के दो कविता संग्रह “पानी प्यार” एवं “जैसे” और एक कहानी संग्रह “गुण्टी” प्रकाशित हैं ।उनके आगामी काव्य संग्रह का नाम ‘घर की औरतें और चाँद‘ है। आजकल उनका रुझान ग़ज़ल लिखने की ओर है और उनकी लिखी ग़ज़लें तरन्नुम में सुनी जा रही हैं। उनकी ‘आला जी’ कहानी पढ़कर यह अहसास होता रहा कि समाज को असामाजिक नहीं होने देना समाज की, आपकी जिम्मेदारी है।
शब्दांकन संपादक